लिसेस्टरशायर काउंटी क्लब से जुडा यह पाक बल्लेबाज

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 07 सितम्बर 2016, 6:41 PM (IST)

लीसेस्टर (इंग्लैंड)। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज शार्जील खान ने इंग्लिश काउंटी क्लब लिसेस्टरशायर के साथ अनुबंध किया है। वे 2017 में होने वाले नटवेस्ट ब्लास्ट टूर्नामेंट में विदेशी खिलाड़ी के तौर पर लिसेस्टरशायर टीम का हिस्सा होंगे।


पाकिस्तान की सीमित ओवरों की टीम का हिस्सा शार्जील ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ हुई श्रृंखला में अपना पहला शतक जड़ा और ट्रेंटब्रिज एकदिवसीय मुकाबले में 30 गेंदों में 58 रन बनाए। लिसेस्टरशायर विदेशी खिलाड़ी के तौर पर इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज क्लिंट मैके के साथ करार कर चुका है।

इस साल नटवेस्ट टूर्नामेंट में लिसेस्टरशायर की टीम अंकतालिका में सबसे नीचे रही थी। उसे 14 मैचों में से चार में जीत और आठ में हार मिली थी जबकि दो मैच बेनतीजा रहे थे। लिसेस्टरशायर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वसीम खान ने कहा कि मैं जानता हूं कि दूसरे काउंटी क्लबों की भी शार्जील में रूचि थी।

इसलिए मैं खुश हूं कि नटवेस्ट ब्लास्ट टी20 टूर्नामेंट के लिए हम शार्जील को अपने साथ जोड़ने में सफल रहे। शार्जील दमदार शॉट लगाने वाले खिलाड़ी हैं। उनके आने से हमें एक और सलामी बल्लेबाज का विकल्प मिलेगा। उल्लेखनीय है कि बाएं हाथ के बल्लेबाज 27 वर्षीय शार्जील ने 17 वनडे में 446 और 11 टी20 मैच में 266 रन बनाए हैं।

(IANS)