अस्पताल में खामियों को देखकर कमिश्नर ने क्या कहा..

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 07 सितम्बर 2016, 6:15 PM (IST)

कानपुर । डायलेसिस करने वाले मरीज़ो की बढती संख्या को देखते हुए आज मंडलायुक्त मो.इफ्तखारुद्दीन ने उर्सला अस्पताल का निरिक्षण किया। अस्पताल में मरीजों की मिलने वाली चिकित्सा सुविधाओं में ख़ामियों के साथ डायलेसिस रूम का निरिक्षण किया। डाइलेसिस मशीनों की संख्या तथा भवन विस्तार के लिए निर्देश भी दिए ।

उर्सला अस्पताल में अभी सिर्फ़ 3 डायलेसिस मशीने चालू हालत में है । ये तीन मशीनें इतनी बड़ी आबादी के लिए काफ़ी नहीं है । इसलिए 10 नई डायलेसिस मशीनें लगवाने और डायलेसिस सेंटर को पी.पी.पी मॉडल पर भी विकसित किए जाने किया का उक्त निर्देश दिया गया। मंडलायुक्त मो. इफ्तेखारुद्दीन ने उर्सला अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में स्थापित डायलेसिस सेन्टर निरीक्षण के दौरान सभी निर्देश दिए ।

मंडलायुक्त मो. इफ्तेखारुद्दीन ने कहा कि अस्पताल में सफाई व्यवस्था से भी मरीजों को दिक्कत होती है। बीमारी बढ़ने का यह भी मुख्य कारण है । कड़े निर्देश देते हुए कहा कि प्रति दिन सफ़ाई सुचारू ढंग से किया जाना चाहिए । बी.पी.एल कार्ड धारकों के अलावा सभी से सिर्फ़ 400 रूपये प्रति व्यक्ति ही फ़ीस ली जानी चाहिए । डायलेसिस का प्रचार प्रसार कराने के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी को भी निर्देशित किया ।

भवन के लिए शासन को भेजे जाने वाला प्रस्ताव लाए ताकि उसे मंजूर कराया जा सकें । डायलेसिस लगाने के लिए जो भी ज़रूरतें हैं इसको पहले से ही पूरा कर लिया जाये। नई यूनिट के चालू होने में देर नहीं हो । निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकरी डा.रामायण यादव, समन्वयक नीरज श्रीवास्तव और अन्य चिकित्सक भी मौजूद थे |