कैथल गर्वमेंट कॉलेज की टीम ने जीता क्विज कॉम्पीटीशन

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 07 सितम्बर 2016, 6:12 PM (IST)

कैथल। डॉ भीम राव अम्बेडकर राजकीय महाविद्यालय में हरियाणा राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद् के अंर्तगत विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा जिला स्तरीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि उप-प्राचार्या डा. नमिता ढाका ने रिबन काट कर किया। प्रतियोगिता में जिला के विभिन्न महाविद्यालयों कि कुल 18 टीमों ने भाग लिया और टीमों के चयन के लिए स्क्रीनिंग टेस्ट के द्वारा टॉप आठ टीमों का चयन किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम की संयोजक प्रो. राजकला ने बताया कि इस प्रतियोगिता के लिए कैथल जिले से इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए डा. भीम राव अम्बेडकर राजकीय पी.जी. कॉलेज, जगदीशपुरा, आर.के.एस.डी. कॉलेज, आर.के.एस.डी. कॉलेज ऑफ फार्मेसी, आई.जी. पी.जी.कॉलेज,जाट कॉलेज, कैथल, चौ. ईश्वर सिंह कन्या महाविद्यालय, फतेहपुर, बाबू अंनत राम जनता कॉलेज, कौल, एन.आई.आई.एल.एम विश्वविद्यालय, कैथल तथा डी.ए.वी. कॉलेज, चीका के कालेज शामिल रहे। कार्यक्रम के अन्त में डा. नमिता ढाका द्वारा सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर प्रोत्साहित किया।इस मौके पर प्रो. विरेन्द्र सिंह ढिल्लों, सुच्चा सिंह, सुशील कुमार, जसपाल मलिक, विरेन्द्र खटकड़,वासुप्रिया, मन्जु,निष्ठा, दिव्या, कवलजीत, जसविन्द्र, सुभाष शर्मा, अभिषेक गोयल, मनोज सिवाच, प्रदीप पौरिया, सीमा पाण्डे, कृतिका, जसपाल तूर, राजेन्द्र अरोड़ा, सुनीता अरोड़ा, आदि का सहयोग रहा।
इन टीमो का हुआ चयन जॉनल स्त्तर के लिए डा. भीम राव अम्बेडकर राजकीय पी.जी. कॉलेज, जगदीशपुरा,कैथल की दोनों टीमें जिसमें परमजीत, गुरप्रीत,आशुतोष तथा आशिष, राहुल, और सचिन की टीम, आर.के.एस.डी. कॉलेज की मोहित, रितू, अंकुश,आई.जी. पी.जी.कॉलेज कैथल की शिवानी, प्रीति, रेनू, व बाबू अंनत राम जनता कॉलेज, कौल,की साहिल, लता देवी, साहिल की टीमें जॉनल स्त्तर के लिए चयनित हुई