कर्नाटक ने कावेरी का पानी छोडा,विरोध जारी

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 07 सितम्बर 2016, 6:03 PM (IST)

बेंगलुरू। कर्नाटक ने विरोध के बीच सुप्रीमकोर्ट के निर्देशों का पालन करते हुए तमिलनाडु को कावेरी का पानी देना शुरू कर दिया है। सुप्रीमकोर्ट ने कर्नाटक से 10 दिनों तक रोजाना पडोसी राज्य तमिलनाडु को 15,000 क्यूसेक प्रतिदिन देने का निर्देश दिया था। हालांकि इसके विरोध में प्रदर्शनकारियों ने आंदोलन तेज कर दिया।

राज्य जल संसाधन मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा कि कनार्टक ने सुप्रीमकोर्ट के निर्देशों का पालन करते हुए तमिलनाडु को कावेरी का पानी देना शुरू कर दिया है। सुप्रीमकोर्ट ने कर्नाटक से 10 दिनों तक प्रतिदिन 15,000 क्यूसेक पानी तमिलनाडु को देने का निर्देश दिया था। उन्होंने बताया कि राज्य ने मंगलवार आधी रात से तमिलनाडु के लिए पानी छोडना शुरू कर दिया।

कर्नाटक में आंदोलन तेज...

प्रदर्शनकारियों ने मांड्या एवं राज्य के अन्य हिस्सों में अपना आंदोलन तेज कर दिया है। प्रदर्शनकारियों ने अनेक सडकें बंद कर दी हैं और स्कूल एवं कॉलेजों को जबर्दस्ती बंद कराने का प्रयास कर रहे हैं। सुप्रीमकोर्ट के निर्देशों की अनुपालन के लिए राज्य सरकार ने मंगलवार को गंभीर कठिनाइयों के बावजूद तमिलनाडु के लिए पानी छोडने का निर्णय किया।

सुप्रीमकोर्ट ने अपने आदेश में बेंगलुर-मैसूरू राजमार्ग बंद करने वाले कन्नड समर्थक आंदोलनकारी किसानों और सजाजसेवी संगठनों पर तत्काल कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया है।