हरियाणा:लापरवाही पर5कर्मचारी निलंबित

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 07 सितम्बर 2016, 5:56 PM (IST)

चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने सी एम् विंडो को गंभीरता से नहीं लेने वाले पाँच अफसरों को निलंबित कर दिया है। दो अफसरों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराने का आदेश दिया है। तीन अफसरों को चार्जशीट दी गई है।
गौरतलब है कि सीधे मुख्यमंत्री कार्यालय को शिकायत कर सके इस लिए हर जिले में एक सीएम विंडो खोला गया है पर अधिकारी और कर्मचारी इसे गंभीरता से नहीं लिया तभी आज मुख्यमंत्री कार्यलय ने यह कार्रवाही की है।


इस कार्रवाई में सुनीता आंगनवाड़ी सुपरवाइजर ,भूपसिंह कर्मचारी उचाना, उपतहसील अदिश के सहायक उच्चतर शिक्षा विभाग के सुप्रीटडेंट मनोज, अधीक्षक उच्चतर शिक्षाविभाग और सहायक कर्मचारी राहुल को निलबित किया गया इस बैठक में मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव राकेश गुप्ता और सीएम के ओएसडी भुपेश्वर दयाल रहे मौजूद रहे। सीएम विंडो की समीक्षा बैठक में आदेश दिए। उन्होंने कहा कि 15 अक्टूबर तक सभी शिकायतों को अवश्य निपटा ले।