यूएस ओपन : विंची को हरा सेमीफाइनल में पहुंचीं केर्बर

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 07 सितम्बर 2016, 5:47 PM (IST)

न्यूयॉर्क। जर्मनी की महिला टेनिस स्टार एंजेलिक केर्बर ने साल के आखिरी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट अमेरिकी ओपन के महिला एकल वर्ग के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। उन्होंने क्वार्टर फाइनल मैच में इटली की रॉर्बटा विंची को सीधे सेटों में 7-5, 6-0 से मात दी। केर्बर ने संघर्षपूर्ण मुकाबले में पहला सेट जीतने के बाद दूसरे सेट में बाजी पूरी तरह पलट दी।

दूसरे सेट में विंची के पास केर्बर के शॉट्स का कोई जवाब नहीं था और वह एक भी अंक हासिल नहीं कर पाईं। आठवीं वरीयता प्राप्त विंची 2015 में अमेरिकी ओपन के फाइनल तक पहुंची थीं लेकिन जीत हासिल नहीं कर पाई थीं। उनकी कोशिश अपने उस अधूरे सपने को इस साल पूरा करने की थी लेकिन केर्बर इस बार उनकी राह में रोड़ा बनीं।

केर्बर ने पिछले महीने रियो ओलम्पिक-2016 में रजत पदक हासिल किया था। रियो ओलम्पिक के फाइनल में केर्बर प्योटरे रिको की मोनिका प्यूइग के हाथों हार गई थीं। सेमीफाइनल में अब केर्बर का सामना डेनमार्क की कैरोलीन वोन्यिाकी और लातविया की एनास्तासिया सेवास्तोवा के बीच होने वाले क्वार्टर फाइनल मैच की विजेता से होगा।

अपने कोच से अलग होंगी चेक टेनिस स्टार क्वितोवा


प्राग। चेक गणराज्य की महिला टेनिस खिलाड़ी पेत्रा क्वितोवा ने अपने कोच फ्रांतिसेक सेरमाक के साथ अनुबंध खत्म करने की घोषणा की है। क्वितोवा ने अमेरिकी ओपन के महिला एकल वर्ग के चौथे दौर में मिली हार के बाद यह घोषणा की। दो बार की विबंलडन विजेता और रियो ओलम्पिक में कांस्य पदक जीतने वाली 26 वर्षीया क्वितोवा ने कहा कि वे अमेरिका से स्वदेश वापसी के बाद अनुबंध खत्म करने को लेकर सेरमाक से सहमति बन गई है।

विश्व की 16वीं वरीयता प्राप्त क्वितोवा का कहना है कि कुछ समय के लिए वे अकेले ही प्रशिक्षण लेंगी, लेकिन उन्होंने यह भी बताया कि यह दीर्घकालिक समाधान नहीं होगा। क्वितोवा को अमेरिकी ओपन के चौथे दौर में जर्मनी की एंजेलिक केर्बर के हाथों हार झेलनी पड़ी। क्वितोवा ने इसी वर्ष जनवरी में पूर्व कोच डेविड कोटीजा से सात साल से चल रहे करार को खत्म कर सेरमाक को नया कोच नियुक्त किया था।

(IANS)