देश को वर्ष 2017 तक साक्षर करने का अभियान

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 07 सितम्बर 2016, 5:32 PM (IST)

कानपुर रोटरी क्लब ने पूरे देश को वर्ष 2017 तक साक्षर करने का अभियान चलाया है। बैसिक शिक्षा में सुधार लाने का भी बीड़ा उठाया है। प्रेस क्लब में वार्ता के दौरान रोटरी कल्ब की महिला सदस्यों ने बताया कि हमें देश का विकास करना है । विकास करने के लिए तो बैसिक शिक्षा को मज़बूत करना हेागा । बालक और बालिकाओं की शिक्षा के स्तर को बढ़ाना ज़रूरी है।

रोटरी इन्डिया लिटरेसी मिशन की नींव डाली गई है । लिटरेसी मिशन अपनी विभिन्न परियोजनाओं के ज़रिए मूलभूत सुधार, सशक्त और अर्थपुर्ण प्रयास कर रही है। साक्षरता अभियान के अंतर्गत क्लब ने शहर और गांव के प्राथमिक विद्यालय गोद लिए हैं। प्रौढ़ शिक्षा केन्द्र खोले जा रहे हैं,आधुनिक आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए कम्प्यूटर सेंटर स्थापित किये जा रहे हैं और ई शिक्षा की सुविधा दी जा रही है।

क्लब के सदस्यों ने बताया कि शिक्षकों की कमी को देखते हुए वॉलन्टियर रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है। वॉलन्टियर रजिस्ट्रेशन अस्थायी रूप से स्कूलों की शिक्षा व्यवस्था को चरमराने से बचाने के लिए किया गया है। कार्यक्रमों के माध्यम से डोनेशन्स से इस ओर कार्य किया जा रहा है। 8 सितंबर को 50वीं वर्षगांठ पर कानपुर के सभी इनरव्हील और रोटरी क्लब कुछ परियोजनाओं पर विशेष कार्य कर रहे हैं और ऐसे ही प्रयासों से वह देश को समग्र विकास की ओर ले जाएंगे।