अतिक्रमण कमेटी से प्रशासन ने लिए सुझाव

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 07 सितम्बर 2016, 5:12 PM (IST)

श्रीगंगानगर। हाईकोर्ट के आदेश के बाद जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान का विरोध कर रहे लोगो को समझाने के लिए जिला कलेक्टर पीसी किशन ने 21 सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। कलेक्टर ने कमेटी गठन के बाद सदस्यों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की। बैठक में जिला कलेक्टर व जिला एसपी सहित प्रशासनिक अधिकारियों ने कमेटी के सदस्यों से सुझाव लिए।

तीन घंटे तक चली मैराथन बैठक में अतिक्रमण तोडऩे के संबंध में विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई। वहीं प्रशासन ने कमेटी के कार्य अतिक्रमण तोडऩे के दौरान कानून-व्यवस्था बिगडऩे पर प्रशासन का सहयोग करना, लोगों को अतिक्रमण हटाने में प्रेरित करना, जनसहभागिता से अतिक्रमण हटाए गए स्थानों में विकास कार्य करने में जनसहयोग के लिए प्रेरित करना, धार्मिक स्थल पर अतिक्रमण हो तो वहां संबंधित संस्था को प्रेरित करना और अतिक्रमण बचाने के लिए धार्मिक भावना भडक़ाने वालों पर निगरानी रखने वालों की सूची उपलब्ध कराने की बात कही।