सुषमा का इटली दौरा: मरीन पर बात नहीं

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 07 सितम्बर 2016, 1:50 PM (IST)

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने बुधवार को स्पष्ट किया कि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के पिछले सप्ताहांत के इटली दौरे के दौरान उन दो इतालवी नौसैनिकों (मरीन) की स्थिति को लेकर सवाल नहीं उठाए गए, जिन पर दो भारतीय मछुआरों की हत्या का आरोप है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट्वीट कर एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘किसी प्रकार के आश्वासन की न तो मांग की गई और न ही कोई आश्वासन दिया गया। नौसैनिकों का मामला सर्वोच्च न्यायालय के क्षेत्राधिकार में है। यह मामला अंतर्राष्ट्रीय पंचाट में विचाराधीन है।’’

इटली के एक मालवाहक जहाज के दो सैनिकों पर केरल के तट के नजदीक समुद्र में मछुआरों को समुद्री लुटेरे समझकर उनपर गोली चलाने का आरोप है, जिसमें दो मछुआरों की जान चली गई। सर्वोच्च न्यायालय ने दोनों नौसैनिकों को अपने घर लौटने की अनुमति दी है, पर समन मिलने पर लौटने की शर्त लगाई है।

(आईएएनएस)