मोटोरोला का मोटो जी, 15 मिनट में 5 घंटे के लिए चार्ज

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 07 सितम्बर 2016, 1:31 PM (IST)

नई दिल्ली। अमेरिकी प्रौद्योगिकी कंपनी मोटोरोला मोबिलिटी (लेनवो की कंपनी) ने मंगलवार को अपने किफायती स्मार्टफोन मोटो जी प्ले को 8,999 रुपये में भारतीय बाजार में उतारा।

यह स्मार्टफोन एंड्रायड 6.0.1 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है। इसका स्क्रीन पांच इंच एचडी डिस्प्ले है। इस क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 410 क्वैड कोर प्रोसेसर के साथ दो जीबी रैम है।

इस स्मार्टफोन का पिछला कैमरा आठ मेगापिक्सल का और अगला कैमरा पांच मेगापिक्सल का है और इसमें 2,800 एमएएच की बैटरी लगी है।

इसमें 10 वॉट का क्विक चार्जर भी है, जो सिर्फ 15 मिनट में फोन को पांच घंटे के लिए चार्ज कर देता है।

इस फोन के साथ 15,000 रुपये का यात्रा डॉट कॉम की तरफ से यात्रा ई कैश ऑफर मिल रहा है तथा मोटो प्लस 2 हेडफोन खरीदने पर 300 रुपये का कैशबैक भी है।

यह ऑफर 12 सितंबर तक उपलब्ध रहेगा। इस फोन की बिक्री अमेजन डॉट कॉम पर छह सितंबर से शुरू होगी।(आईएएनएस)