फैक्ट्री में आग, बाल-बाल बचे 500 कर्मी

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 07 सितम्बर 2016, 12:13 PM (IST)

गुडग़ांव। मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड की वेंडर कंपनी इंडिया-जापान लाइटिंग फैक्ट्री में मंगलवार रात आग लग गई। आग की घटना के बाद वहां हडकंप मच गया। घटना के वक्त 500 कर्मचारी फैक्ट्री में काम कर रहे थे। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि यह घटना गुडग़ांव से 70 किलोमीटर दूर रेवाड़ी के आईएमटी बावल के सेक्टर-6 स्थित फैक्ट्री में हुई। आग रात नौ बजे के आसपास लगी। कंपनी वाहनों के लिए विभिन्न प्रकार के लैंप का निर्माण और आपूर्ति करती है।

आग फैक्ट्री की पहली मंजिल पर लगी, जहां पैकिंग सामग्री रखी हुई थी। घटना के समय 500 कर्मचारी काम कर रहे थे। आग लगने के कारण का अभी खुलासा नहीं हो पाया है। एक दमकल अधिकारी ने आईएएनएस को बताया कि आग प्लास्टिक और रबर की सामग्री को जमा रखने के कारण तेजी से फैली। एक कर्मचारी के मुताबिक, आग पर काबू पाने में कुछ घंटे लग गए और बुधवार की सुबह तक फैक्ट्री से धुंआ निकलता दिखा। एक अधिकारी ने बताया कि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।