वाराणसी में डिजिटल ग्रामीण योजना

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 07 सितम्बर 2016, 12:15 PM (IST)

बीएलई कॉन्फ्रेंस में केंद्रीय मंत्री श्री रविशंकर प्रसाद ने मीडिया से बात की । उन्होने कहा कि ”डिजिटल इंडिया के तहत कॉमन सर्विस कार्यक्रम और बीपीओ कार्यक्रम के अंतर्गत कॉल सेंटर खोला जाएगा। वाराणसी में 1000 सीट की क्षमता वाला बीपीओ और कॉल सेन्टर खोला जाएगा, उत्तर प्रदेश के लिए 8000 से भी ज्यादा कॉल सेंटर खोला जाएगा

श्री प्रसाद ने आगे कहा कि विगत दो वर्षों में देश में 38 नए मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग सेंटर खुले है एवं दुनिया के सारे मोबाइल ब्रांड भारत में है, रिलाएंस के नये अवतार से बीएसएनल पर प्रभाव पड़ने बात पर उन्होंने कहा की हम फेयर कॉम्पिटीशन के पक्षधर हैं ।

समाजवादी पार्टी पर चुटकी लेते हुए उन्होंने कहा की उत्तर प्रदेश इस बार परिवार वाद से ऊपर आकर इस पार्टी को नकार देगा साथ ही साथ कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाघ्यक्ष श्री राहुल गांधी पर सीधा हमला करते हुए कहा कि अभी उन्हें बहुत कुछ सीखना है, लिखा हुआ पढ़ने से किसान का भला नहीं हो सकता, अब वे खाट पंचायत करें या कुछ और ,प्रदेश की पंचायत में जनता उनको गम्भीरता से नहीं लेने वाली ।