खुले हैं बीसलपुर के दो गेट, 9015 क्यूसेक प्रति सेकंड की निकासी

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 07 सितम्बर 2016, 10:30 AM (IST)

अजमेर। बीसलपुर बांध के जलग्रहण क्षेत्र में बरसात का दौर थमने के बाद भी बांध में पानी की आवक लगातार बनी हुई है। पिछले 2 दिनों से गेट नम्बर 9 व 10 से पानी की निकासी जारी है। वही पिछले 3 दिनों से बांध के 4 गेटों से पानी की निकासी जा रही थी। सोमवार शाम को 2 गेटों को बंद कर दिया गया। अब दो गेटों से 9015 क्यूसेक प्रति सेकंड पानी की निकासी की जा रही है। बांध के जलग्रहण क्षेत्र से जुड़ी त्रिवेणी पर सुबह से ही 2 मीटर का गेज देर शाम तक भी बना रहा। वहीं सहायक नदी के रूप में खारी नदी से भी 0. 60 मीटर पानी की आवक बनी हुई है। खारी नदी का सुबह का गेज 0.50 मीटर था, जो शाम को 0.10 सेंटीमीटर कम होकर पानी की आवक लगातार बनाए रखे है। बीसलपुर बांध में मंगलवार सुबह का जलस्तर 315 .46 आरएल मीटर था, जो रात 10 बजे 315 .50 मीटर हो गया।

इस बार मानसून रहा मेहरबान

बीसलपुर बांध के जलग्रहण क्षेत्र में इस बार मानसून की मेहरबानी से पिछले कई दिनों से भारी मात्रा में पानी की निकासी जारी है। इस बार बंपर बरसात के कारण बांध के 18 में से 15 गेट खोल कर पानी की निकासी की शुरूआत की गई।

जयपुर व अजमेर के पेयजल का है मुख्य स्रोत

अगर इस बार बांध पूरी तरह नहीं भरता तो जयपुर व अजमेर के पेयजल की समस्या उत्पन्न हो जाती। इंद्रदेव की मेहरबानी के चलते बांध लबालब हो गया। ज्ञात रहे की 9 अगस्त को भीलवाड़ा, चित्तौडग़ढ़ व उदयपुर सहित क्षेत्र में भारी बरसात के चलते बांध में पानी की भारी आवक हुई। जिससे 15 गेट खोल कर पानी की निकासी की गई। यह सिलसिला अभी तक जारी है। बांध की दोनों प्रमुख नगरों में किसानों के हक का पूरा पानी समय पर दिया जाएगा। साथ ही टोंक जिले के कई गांवों में इस साल से बीसलपुर का मीठा पानी पी सकेंगे। हाल ही में राज्य सरकार ने बनास नदी पर ईसरदा बांध परियोजना के रूप में बांध बनाने की तैयारी की है।