मुरली-वार्न हैं 1000 विकेट पार, देखें टॉप-10 गेंदबाज

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 06 सितम्बर 2016, 4:50 PM (IST)

नई दिल्ली। श्रीलंकाई ऑफ स्पिनर मुथैया मुरलीधरन और ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर शेन वार्न की फिरकी से पार पाने में बल्लेबाजों के पसीने छूट जाते थे। ये सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दुनिया के सफलतम दो गेंदबाज हैं। इनके नाम ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 1000 से ज्यादा विकेट हैं।

अब हम नजर डालेंगे तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे, टी20) में मिलाकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट झटकने वाले टॉप-10 गेंदबाजों पर :-

मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका, एशिया, आईसीसी)

करिअर : 1992 से 2011
मैच : 495
विकेट : 1347
श्रेष्ठ गेंदबाजी : 51/9 विकेट
औसत : 22.86
इकोनोमी : 2.92
पारी में पांच या इससे ज्यादा विकेट : 77 बार

शेन वार्न (ऑस्ट्रेलिया, आईसीसी)

करिअर : 1992 से 2007
मैच : 339
विकेट : 1001
श्रेष्ठ गेंदबाजी : 71/8 विकेट
औसत : 25.51
इकोनोमी : 2.98
पारी में पांच या इससे ज्यादा विकेट : 38 बार

अनिल कुंबले (भारत, एशिया)

करिअर : 1990 से 2008
मैच : 403
विकेट : 956
श्रेष्ठ गेंदबाजी : 74/10 विकेट
औसत : 30.09
इकोनोमी : 3.11
पारी में पांच या इससे ज्यादा विकेट : 37 बार

ग्लेन मैक्ग्रा (ऑस्ट्रेलिया, आईसीसी)

करिअर : 1993 से 2007
मैच : 376
विकेट : 949
श्रेष्ठ गेंदबाजी : 24/8 विकेट
औसत : 21.76
इकोनोमी : 2.93
पारी में पांच या इससे ज्यादा विकेट : 35 बार

वसीम अकरम (पाकिस्तान)

करिअर : 1984 से 2003
मैच : 460
विकेट : 916
श्रेष्ठ गेंदबाजी : 119/7 विकेट
औसत : 23.57
इकोनोमी : 3.17
पारी में पांच या इससे ज्यादा विकेट : 31 बार

शॉन पोलक (दक्षिण अफ्रीका, अफ्रीका, आईसीसी)

करिअर : 1995 से 2008
मैच : 423
विकेट : 829
श्रेष्ठ गेंदबाजी : 87/7 विकेट
औसत : 23.73
इकोनोमी : 2.92
पारी में पांच या इससे ज्यादा विकेट : 21 बार

वकार यूनुस (पाकिस्तान)

करिअर : 1989 से 2003
मैच : 349
विकेट : 789
श्रेष्ठ गेंदबाजी : 36/7 विकेट
औसत : 23.70
इकोनोमी : 3.88
पारी में पांच या इससे ज्यादा विकेट : 35 बार

चामिंडा वास (श्रीलंका, एशिया)

करिअर : 1994 से 2009
मैच : 439
विकेट : 761
श्रेष्ठ गेंदबाजी : 19/8 विकेट
औसत : 28.44
इकोनोमी : 3.30
पारी में पांच या इससे ज्यादा विकेट : 16 बार

जेम्स एंडरसन (इंग्लैंड)

करिअर : 2002 से जारी
मैच : 332
विकेट : 750
श्रेष्ठ गेंदबाजी : 43/7 विकेट
औसत : 28.67
इकोनोमी : 3.54
पारी में पांच या इससे ज्यादा विकेट : 23 बार

कर्टनी वॉल्श (वेस्टइंडीज)

करिअर : 1984 से 2001
मैच : 337
विकेट : 746
श्रेष्ठ गेंदबाजी : 37/7 विकेट
औसत : 26.28
इकोनोमी : 2.88
पारी में पांच या इससे ज्यादा विकेट : 23 बार

नोट : भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह का नाम इस सूची में 12वें स्थान पर आता है। हरभजन ने 367 मैच में 711 विकेट लिए हैं।