सोनी ने Premium Xperia X, Z5 के दाम घटाए

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 06 सितम्बर 2016, 1:15 PM (IST)

नई दिल्ली। सोनी इंडिया ने सोमवार को अपने प्रीमीयम स्मार्टफोन एक्सपीरिया एक्स और जेड5 की कीमतों में कटौती की घोषणा की जो एक सितंबर से प्रभावी होगी।

एक्सपीरिया एक्स की कीमत 48,990 रुपये थी, जो अब 38,990 रुपये में मिलेगी। जबकि एक्सपीरिया जेड5 प्रीमत की कीमत 55,990 से घटकर 47,990 रुपये हो गई है।

एक्सपीरिया एक्स 5 इंच फुल एचडी ट्रिल्यूमिनस डिस्प्ले, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 650 प्रोसेसर और 3 जीबी रैम से लैस है जो एंड्रायड 6.0 मार्समैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है।

इसमें 23 मेगापिक्सल पिछला कैमरा और 13 मेगापिक्सल आगे का कैमरा है। इसकी आंतरिक मेमोरी क्षमता 63 जीबी की है जिसे मेमोरी कार्ड के जरिये 200 जीबी तक विस्तारित किया जा सकता है। साथ ही इसमें 2,620 एमएएच की बैटरी लगी है।

एक्सपीरिया जेड5 प्रीमीयम में 5.5 इंच 4के ट्रिल्यूमिनस डिस्प्ले है। यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 810 प्रोसेसर से लैस है। इसमें 3 जीबी रैम है और यह मार्समैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है।

इसका पिछला कैमरा 23 मेगापिक्सल और आगे का कैमरा 5 मेगापिक्सल है। इसकी आंतरिक मेमोरी क्षमता 32 जीबी है, जिसे 200 जीबी तक विस्तारित किया जा सकता है। इसमें 3,430 एमएएच की बैटरी है।

सोनी जल्द ही एक्सपीरिया एक्स, जेड5 का नूगा अपडेट भी जारी करेगी। (आईएएनएस)