करियर के लिए बेस्ट ऑप्शन है इंटीरियर आर्किटेक्चर...

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 19 सितम्बर 2017, 6:41 PM (IST)

इंटीरियर डिजाइन और आर्किटेक्चर दोनों को मिलाकर एक नया कोर्स कई इंस्टीट्यूट्स में पढ़ाया जा रहा है। इस कोर्स का नाम है इंटीरियर आर्किटेक्चर। जानिए क्या है ये और इसे करने से आपके करियर को कितना फायदा होगा।

क्या है इंटीरियर आर्किटेक्चर?इंटीरियर आर्किटेक्चर में इंटीरियर डिजाइन और आर्किटेक्चर को मिलाकर पढ़ाया जाता है. इसमें यह विस्तार से बताया जाता है कि किसी बिल्डिंग के इंटीरियर को कई मानकों पर खड़ा उतरने के लिए आर्किटेक्चर से कैसे मदद मिलती है।

क्या सीखते हैं स्टूडेंट्स जो स्टूडेंट्स इस फील्ड की पढ़ाई करते हैं उन्हें आर्किटेक्चर और बिल्डिंग्स के डिजाइन के बारे में बताया जाता है। यह विषय ऐसे डिजाइन और आर्किटेक्चर के बारे में बताता है जिसे मौजूदा इमारतों को बदलने के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके अलावा स्टूडेंट्स को आर्किटेक्चर क्षेत्र के प्रिंसिपल की जानकारी देने के अलावा डिजाइन की क्वॉलिटी के बारे में भी बताया जाता है। पढ़ाई के अवसरइस स्ट्रीम में आप बैचलर और मास्टर डिग्री दोनों कर सकते हैं।

स्कोप और करियर ऑप्शन इंटीरियर आर्किटेक्ट्स को रेजिडेंशियल, कमर्शियल से लेकर इंडस्ट्रियल तक के डिजाइन और आर्किटेक्चर बनाने होते हैं। इंटीरियर आर्किटेक्ट इंटीरियर डिजाइनर और इंटीरियर डेकोरेटर के रूप में में भी काम कर सकते हैं। इस विषय में ग्रेजुएशन कर लेने के बाद कई फर्मों में नौकरी आसानी से मिल जाती है. वहीं उम्मीदवार अपना काम भी शुरू कर सकते हैं।

सैलरी
बीआर्क ( Interior Architecture) की डिग्री रखने वाले फ्रेशर्स को भी 3-4 लाख तक सालाना सैलरी मिल सकती है। वहीं, 7-8 साल का कार्य अनुभव होने के बाद सैलरी 10-12 लाख सालाना मिलने लगती है।