जानें-आखिर क्यों मरना चाहती थी ये खूबसूरत सिंगर!

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 05 सितम्बर 2016, 2:07 PM (IST)

नई दिल्ली। अपनी दिलकश गायिकी व नृत्य की अदाओं से हरियाणा ही नहीं, उत्तर प्रदेश व राजस्थान के युवाओं के दिलों पर राज करने वाली सिंगर-डांसर सपना चौधरी ने रविवार को खुदकुशी की कोशिश की थी। दिल्ली के अस्पताल में भर्ती सपना की हालत स्थिर बताई जा रही है।
[# अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे



आपको बता दें कि सपना 36 जातियों पर आधारित हरियाणवी गाने को लेकर विवादों में आई थी।

जहर खाने से पहले सपना ने एक-दो नहीं पूरे 6 पेज में अपनी मौत की वजह लिखी व अपनी मजबूरी बयां की है।

इतना ही नहीं सपना ने सतपाल तंवर नाम के व्यक्ति पर भी आरोप लगाए हैं जो उसके खिलाफ पूरा षड्यंत्र रच रहा है।

अपने 6 पेज के नोट में सपना ने गुडग़ांव के नवाब सतपाल तंवर नामक एक व्यक्ति को जिम्मेदार ठहराया है, वहीं पुलिस पर भी सवाल उठाए हैं।

दरअसल सतपाल तंवर वह शख्स है, जिसने फरवरी में गुडग़ांव के गांव चक्करपुर में हुए कार्यक्रम के बाद सपना के खिलाफ जातिवाद का केस दर्ज करवा दिया था।

सपना का कहना है कि मैंने उस रागनी को लेकर सोशल मीडिया व अखबारों द्वारा माफी भी मांगी है, जिसको सबने बखूबी देखा व पढ़ा है।

सपना का कहना है कि कुछ न मुझे माफ कर दिया, लेकिन इस इंसान (सतपाल तंवर) ने मुझ माफ करना तो दूर मेरे चरित्र के बारे में भी गलत-गलत बातों का प्रयोग किया और अपनी फेसबुक आईडी पर बहुत ही अश्लील शब्दों का प्रयोग मेरे बारे में किया।

जैसे नचनिया, वेश्या, जिस्म बेचने वाली, इसकी जगह तो पाकिस्तान में है। इसने हरियाणा को बदनाम कर दिया।

यहां पर याद दिला दें कि हरियाणा की मशहूर सिंगर सपना चौधरी के खिलाफ इसी साल जुलाई महीने में गुडग़ांव के सेक्टर 29 के थाने में एफआईआर दर्ज की गई है।

सपना चौधरी पर आरोप है कि उन्होंने गुडग़ांव के चक्करपुर इलाके में रागनी कार्यक्रम के दौरान दलितों के लिए अपशब्द कहे थे।

जानकारी के अनुसार सपना और उनकी पूरी टीम ने बिगड़ग्या नामक एक रागनी के जरिये दलितों पर सवाल उठाए थे और जातिसूचक शब्द बोले थे।

इसके बाद सामाजिक संगठन निगाहें के राष्ट्रीय अध्यक्ष नवाब सतपाल तंवर ने सेक्टर 29 थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी। आखिरकार आहत होकर सपना ने खुदकुशी की कोशिश की थी।