अमरिंदर और केजरीवाल गरीब विरोधी मानसिकता के शिकार : बादल

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 03 सितम्बर 2016, 11:13 PM (IST)

चंडीगढ़। कांग्रेस और आम आदमी पार्टी को गरीब विरोधी बताते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री स. प्रकाश सिंह बादल ने शनिवार को पंजाब के लोगों को सचेत किया कि यदि इन लोगों को सत्ता मिल गई तो यह दोनों पार्टियां अकाली-भाजपा द्वारा आरंभ की गई गरीब पक्षीय जन कल्याण योजनाओं तथा विभिन्न सब्सिडियां बंद कर देंगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि दूसरी तरफ कांग्रेस और आप पार्टी की पृष्ठभूमि ही गरीब और पंजाब विरोधी रही है और यदि कहीं यह पार्टियां गलती से ही पंजाब में सत्ता में आ गईं तो यह पार्टियां सभी जनकल्याण स्कीमें बंद करने में थोड़ी देर भी नही लगाएंंगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि न तो कैप्टन अमरेन्द्र सिंह और न ही केजरीवाल कभी लोगों के मामलों के हल के लिए संगत दर्शन करने के लिए कभी किसी गांव में गए हैं। स. बादल ने कहा कि मात्र ये दो ही क्यों बल्कि पूरे देश में कोई भी मुख्यमंत्री उनकी तरह इस तरह से लोगों के मामलों का हल करने का प्रयास नहीं करता।