प्रतिभाओं का सम्मान

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 03 सितम्बर 2016, 8:34 PM (IST)

भरतपुर। वसंत विहार सेवक समिति की ओर से शनिवार को शुभम मैरिज होम पर व्यक्तित्व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में विभिन्न विधाओं व क्षेत्रों में समाज के लिए उल्लेखनीय योगदान व कार्य करने के लिए विशिष्ट व्यक्तित्वों का सम्मान किया गया। समारोह में वेद विद्या एवं वैदिक कर्मकांड के क्षेत्र में वेद विद्यालय के आचार्य पं. धरणीधर को, हिंदी साहित्य के क्षेत्र में डाइट से सेवानिवृत प्राचार्य राजेन्द्र भूषण को, संस्कृत शिक्षा एवं ज्योतिष शास्त्र के क्षेत्र में पं. गोपाल प्रसाद शास्त्री को, शास्त्रीय संगीत के क्षेत्र में वैर के पं. जगदीश प्रसाद शर्मा को तथा सिंचाई व्यवस्था के क्षेत्र में विशेषज्ञ शिवरतन सिंह धनकर को सम्मान पत्र, दुशाला, शॉल एवं स्मृति चिह्न आदि देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर शास्त्रीय संगीत की एक सभा का आयोजन किया गया। इसका शुभारंभ वैर के पं. जगदीश प्रसाद शर्मा ने राग वृन्दावनी सारंग, तीन ताल में निबद्ध रचना ‘प्रथम सुमिर श्री गणेश गौरीसुत प्रिय महेश’ सुनाकर किया। बाल कलाकार सुहानी शर्मा ने राग तोड़ी, एक ताल में निबद्ध रचना ‘जाग जाग क्या भरोसा’ तथा मीरा बाई का पद ‘कोई कहियो रे प्रभु आवन की’ प्रस्तुत की। संभव शर्मा, बलराम सोनी, मास्टर नेमीचंद, पुलकेश कृष्ण शर्मा ने रचनाएं प्रस्तुत कर वाहवाही लूटी। संस्था के अध्यक्ष रमेश स्वामी ने आभार प्रकट किया।