बिना पुनर्वास किए आरओबी बनाना गैरकानूनी : धारीवाल

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 03 सितम्बर 2016, 8:02 PM (IST)

कोटा। कोटा के रंगपुर में रेलवे ओवरब्रिज बनाने के लिए वहां के लोगों का पुनर्वास किए बिना ब्रिज बनाना गैरकानूनी के साथ गैरजिम्मेदाराना कार्रवाई है। इस नाइंसाफी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जब तक यूआईटी इस ब्रिज के लिए रिप्लान के साथ पुनर्वास नहीं करेगी, तब तक स्थानीय लोगों के साथ मिलकर संघर्ष किया जाएगा। शनिवार को पूर्व मंत्री शांति धारीवाल ने रंगपुर पहुंचकर मौका देखा और जिन लोगों के मकानों और दुकानों पर क्रॉस लगाकर नोटिस जारी किए है, उनको संबोधित करते हुए कहा कि यह सरकार लोगों को आसरा देने के बजाय बेघर कर रही है, किसी को मकान या दुकान आवंटित करना तो दूर उनका रोजगार भी छीनने पर अमादा है।

स्थानीय लोगो में जागी आस

रंगपुर ओवरब्रिज के निर्माण के लिए यूआईटी द्वारा करीब दौ सौ लोगों के मकानों और दुकानों को चिहिन्त कर उनको हटाने के नोटिस जारी किए है। पूर्व मंत्री शांति धारीवाल के वहां पहुचते ही लोगों का हुजूम लग गया और पूर्व मंत्री ने इस मामले में सरकार से मदद की गुहार की। पूर्व मंत्री ने लोगो को आश्वस्त करते हुए कहा है कि गैर कानूनी और गैरजिम्मेदार रवैये के खिलाफ वे जनता के साथ संघर्ष करेंगे।

रिप्लान करे यूआईटी

पूर्व मंत्री शांति धारीवाल ने प्रस्तावित ब्रिज साइड का भी जायजा लिया और मौके से यूआईटी के अधिकारियों से बात कर कहा कि ब्रिज को कम चौड़ाई में भी बनाया जा सकता है। बिना टूट फूट के भी ब्रिज बनाने के संबंध में कांग्रेस सरकार के समय में बनवाए गए ब्रिजों के उदाहरण भी दिए। इस मौके पर पूर्व उपमहापौर राकेश सोरल, पीसीसी सदस्य राजेन्द्र सांखला, स्थानीय पार्षद मोहम्मद हुसैन, मौम्दा भाई, संदीप भाटिया सहित स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।