जलपरी मामले में नया मोड़

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 03 सितम्बर 2016, 7:32 PM (IST)

इलाहाबाद। जलपरी के बारे में कल इलाहाबाद में ख़ुलासा करने वाले वरिष्ठ टीवी पत्रकार विनोद कापड़ी को जान से मारने की धमकी मिली है । सूत्र बताते हैं कि जलपरी के पिता ललित शुक्ला ने विनोद कापड़ी को मीडिया के सामने जाने पर जान से मारने की दी धमकी दी ।

रामपुर घाट मिर्ज़ापुर की घटना । विनोद कापड़ी ने एसपी और डीजीपी को दी जानकारी। वहीं सूत्र की मानें तो जलपरी के पिता से अभी इस मामले में कोई बातचीत नहीं हुई है। आगे पढ़ें विनोद कापड़ी ने कल जलपरी की कौन सी सच्चाई का ख़ुलासा क्या था ।

फ़िल्मकार विनोद कापड़ी ने एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस में बताया था कि वह मुंबई में थे,जब उन्हें पता चला कि कानपुर की एक 12 साल की लड़की श्रद्दा शुक्ला कानपुर से वाराणासी तक गंगा में तैर कर जा रही है और वह एक दिन में 80 से 100 किलोमीटर तैराकी कर रही है। इस खबर ने उन्हें बहुत उत्साहित किया और हैरान भी किया कि कैसे एक 12 साल की बच्ची उफनती गंगा में हर दिन 80 किलोमीटर तैराकी कर सकती है , जो किसी बड़े से बड़े विश्व स्तरीय तैराक के लिए भी नामुमकिन है। यही सोचकर उन्होंने तय किया कि छोटे शहर की इस प्रतिभा को देश विदेश तक पहुँचाने के लिए वो डॉक्यूमेंट्री फिल्म बनाएँगे।

जब वह जलपरी के अभियान में तीन दिन तक लगातार साथ रहे तो उन्हें बहुत निराशा हुई। उन्होंने देखा कि 570 किलोमीटर तक गंगा में तैराकी का यह अभियान सिर्फ़ और सिर्फ़ छलावा है, जिसके ज़रिए मीडिया और देश को गुमराह किया जा रहा है। डॉक्यूमेंट्री में इस बात को दिखाया जाएगा कि इस अभियान के दौरान जलपरी एक दिन में 80-100 किलोमीटर नहीं , बल्कि 2 से 3 किलोमीटर ही तैराकी करती है। बाकी समय वह नाव पर ही बिताती है। दरअसल 80-100 किलोमीटर की जिस दूरी का दावा किया जाता है , वह नाव के चलने की दूरी होती है। वैसे एक नाव के लिए भी एक दिन में 80-90 किलोमीटर तय करना मुश्किल होता है।