एप डाउनलोड करें, पाएं फ्री वाई-फाई सेवा

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 03 सितम्बर 2016, 7:04 PM (IST)

उदयपुर। लेकसिटी के स्मार्ट होने के साथ ही इसे तकनीकी रूप से भी मजबूत करने के प्रयास जारी है। इसी कड़ी में यहां सिटी रेलवे स्टेशन जल्द ही वाई फाई होने वाला है और इसके लिए काम शुरू हो गया है। स्टेशन पर वाई फाई शुरू होने के बाद यहां पर आने वाले सभी यात्री वाई फाई का लाभ ले सकेंगे।

इसके लिए रेलवे का मोबाइल एप्प डाउन लोड करना होगा और इस एप्प को डाउनलोड करने के बाद यात्री अपना मोबाइल नम्बर रजिस्टर्ड कर वाई फाई की सेवा का लाभ ले सकेगें। खास बात यह है कि वाई फाई की सेवा पूरे स्टेशन के साथ-साथ सैकेण्ड गेट एंट्री पर भी उपलब्ध रहेगी। प्रदेश का यह दूसरा सिटी रेलवे स्टेशन होगा जो कि पूरी तरह से वाई फाई होगा। इससे पहले जयपुर के सिटी रेलवे स्टेशन पर वाई फाई की सुविधा मिल रही है। उदयपुर सिटी रेलवे स्टेशन पर वाई फाई का काम भी शुरू हो गया है और इसके लिए डिब्बों को लगाया जा चुका है और सितम्बर माह के अंत में शुरू होने की उम्मीद की जा रही है। वाई फाई के प्रोजेक्ट पर सिटी स्टेशन के अधीक्षक ने बताया कि यंहा पर आने वाला यात्री आंधे घंटे तक इसका लाभ ले सकेगें।