गडकरी बदलेंगेNH-29को फ़ोरलेन में

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 03 सितम्बर 2016, 6:19 PM (IST)

NH-29 गोरखपुर-वाराणसी प्रखंड अपने शिलान्यास की तिथि से 30 महीने में पूरा हो जाएगा। 8 सितंबर को इस परियोजना का शिलान्यास केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी द्वारा करने का प्रस्ताव है।

गोरखपुर। आपको बता दें कि गोरखपुर-लखनऊ-दिल्ली NH-28 के लोकार्पण के समय से ही गोरखपुर-वाराणसी नेशनल हाइवे-29 को भी फोरलेन में तब्दील करने की क्षेत्रीय स्तर पर मांग उठ रही थी। पहले भी स्थानीय सांसदों ने इसके निर्माण के लिए संसद भवन में प्रश्न उठाया था। जिसे बीजेपी की सरकार आने पर अमलीजामा पहनाने की औपचारिकताएं शुरू की गई। तमाम अवरोधों के बाद केंद्रीय सड़क मंत्री ने हरी झंडी दिखाते हुए इस प्रोजेक्ट पर रिपोर्ट तलब किया और अब आगामी 8 सितम्बर को इस योजना का शिलान्यास करने आ रहे हैं।

इस योजना की कुछ ख़ास बातें- · इस नेशनल हाइ-वे में गोरखपुर जनपद के 92 गांवों की जमीने आ रहीं हैं। जिनके अधिग्रहण के लिए स्थानीय जिला प्रशासन कागजी कार्रवाई में जुटा हुआ है। · इन 92 गावों में जिला प्रशासन ने अब तक 30 गावों की भूमि के अधिग्रहण हेतु सर्किल रेट के अनुसार तयशुदा दाम राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण क्षेत्रीय कार्यालय, गोरखपुर को सौंप दिया है। ·एनएचआईए ने लखनऊ स्थित प्रदेश मुख्यालय से 16 गावों की जमीन के अधिग्रहण सम्बन्धित धनराशि जिला प्रशासन को ट्रांसफर कर दी है। · शेष गावों की जमीन का मूल्य सर्किल रेट के दर से मूल्यांकन किया जा रहा है। · जैसे-जैसे प्रशासन द्वारा ज़मीनों का क्षेत्रीय दर का मूल्यांकन कर प्राधिकरण कार्यालय को उपलब्ध कराया जायेगा, वैसे ही अधिग्रहण राशि प्रशासन के खाते में ट्रांसफर होती जाएगी। · प्रोजेक्ट रिपोर्ट के मुताबिक NH-29 के निर्माण की लागत राशि 1030 करोड़ रूपये निर्धारित की गई है। · शुरुआती 65.62 किमी में अंतिम 9 किलोमीटर मऊ जनपद की सीमा में है, जो दोहरीघाट पुल से शुरू है। · इस हाइवे का निर्माण जेपी ग्रुप कर रही है।