आईटी क्विज में छात्राओं ने दिखाई प्रतिभा

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 03 सितम्बर 2016, 5:51 PM (IST)

बीकानेर। श्री जैन कन्या पी.जी. महाविद्यालय में कम्प्यूटर विज्ञान विभाग की ओर से शनिवार को अन्तर विद्यालय ‘‘आई टी क्विज कॉन्टेस्ट‘‘ व अन्तर महाविद्यालय ‘‘एन्ड्रॉयड वर्कशॉप - एण्ड्रॅायजर‘‘ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि समाजसेवी चम्पकमल सुराणा थे ।

कार्यक्रम के प्रथम चरण में अन्तर विद्यालय ‘‘आई टी क्विज कॉन्टेस्ट‘‘ रखा गया । जिसमें बीकानेर की तेरह स्कूलों के 350 से भी अधिक छात्राओं ने भाग लिया । द्वितीय चरण में अन्तर महाविद्यालय ‘‘एन्ड्रॉयड वर्कशॉप - एण्ड्रॅायजर‘‘ कार्यषाला रखी गई । जिसमें बीकानेर की विभिन्न महाविद्यालयों के 260 से भी अधिक छात्राओं ने भाग लिया । इस कार्यषाला में विषय विषेषज्ञ हेमन्त छापोलिया थे । जिन्होंने एण्ड्रॅायजर तकनीक को व्यावहारिक रूप से व्यक्त किया तथा प्रतिभागियों की जिज्ञासाओं का समाधान किया ।



आई.टी. क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर अक्षिता कड़वासरा एवं द्वितीय स्थान पर ज्योति काजानी, महारानी किषोरी देवी विद्यालय तथा तृतीय स्थान पर राधिका बोथरा, ही. सो. रामपुरिया विद्यानिकेतन स्कूल की छात्राएँ रही । इन सभी विजेताओं को मुख्य अतिथि श्रीमान् चम्पकमल जी सुराणा द्वारा पुरस्कृत किया गया । प्रथम स्थान पर रही छात्रा को 2100 रूपये द्वितीय स्थान पर रही छात्रा को 1100 रूपये एवं तृतीय स्थान पर रही छात्रा को 700 रूपये नगद पुरस्कार के साथ स्मृति चिन्ह भी दिया गया और सभी प्रतिभागियों को महाविद्यालय द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। अन्त में संस्था सचिव श्रीमान् नरेन्द्र कुमार जी कोचर द्वारा अतिथियों, सभी प्रतिभागियों एवं उनके साथ पधारें विभिन्न स्कूलों एवं महाविद्यालयों के षिक्षकों का आभार व्यक्त किया गया । इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष विजय कुमार कोचर, संस्था सचिव नरेन्द्र कुमार कोचर, उपाध्यक्ष नयनतार छल्लाणी, उपाध्यक्ष इंदु देवी सुराणा कई लोग उपस्थित थे।