जलसंस्थान कर रहा है लोगों की जान के साथ खिलवाड़

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 03 सितम्बर 2016, 5:03 PM (IST)

खुशरूबाग इलाके में 70 हजार से ज्यादा लोग गंदा और बदबूदार पानी पीने को मजबूर हैं। इस जलसंस्थान की लापरवाही कहें या जलकल विभाग की नाकामी जिसकी बदौलत इलाहाबाद के हजारों लोगों को गंदा पानी पीने को मजबूर होना पड़ रहा है।

एक तरफ तो जलकल विभाग हजारों लोगों की जान से खिलवाड़ कर रहा है तो दूसरी तरफ हद तो तब हो गई जब कांग्रेसी नेता हसीब अहमद ने महाप्रबंधक जल संस्थान से इसके बारे में पूछा तो उन्होंने जानकारी ना होने का हवाला दिया।पुराने शहर के 70 हजार से अधिक लोगों को खुशरूबाग जल संस्थान द्वार पानी की सप्लाई की जाती है। लेकिन आप तस्वीर देखकर ही इस बात का अंदाजा लगा सकते हैं कि किस तरह का पानी पीने को यहां की जनता मजबूर है।

फ़िल्हाल जल संस्थान के महाप्रबंधक के जवाब के बाद ये साफ समझ में आ रहा है कि जनता कैसा भी पानी पीने को मजबूर हो इन्हें इस बात से ना तो कोई फ़र्क़ पड़ता है और ना ही इस बात की कोई चिंता है।