पानी में बहे यवुक का शव मिला, लोगों केे छलके आसु

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 03 सितम्बर 2016, 4:57 PM (IST)

भीलवाड़ा । जिले काछोला क्षेत्र के थककलां गांव के निकट से बहे मांडलगढ़ के पूर्व प्रधान के पुत्र कैलाश जाट का शव चार दिन बाद शनिवार सुबह बहाव स्थल से करीब पैसठ किलोमीटर दूर हनुमाननगर थाना क्षेत्र के धुंवाला के निकट बनास नदी में मिल गया। चार दिन से स्थानीय गोताखोरों और कोटा से आई रेस्क्यू टीम के साथ करीब बीस किलोमीटर क्षेत्र को खंगाल डाला था। लेकिन शव नहीं मिलने से पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की चिंता कम होने का का नाम नहीं ले रही थी।



जानकारी के अनुसार धुंवाला के निकट बनास नदी के किनारे सुबह ग्रामीणों ने शव देखा। इसकी सूचना हनुमाननगर थानाप्रभारी घीसालाल को दी। इस पर पुलिस वहां पहुंची। मृतक कैलाश की तलाशी लेने पर उसकी जेब में पर्स मिला। जिसमें आधार कार्ड और पहचान पत्र था। जिसमें उसका नाम और पता लिखा हुआ था। इस आधार पर उसकी शिनाख्त करके काछोला थाना पुलिस को सूचना दी। सूचना पर काछोला प्रभारी दामोदर प्रसाद शर्मा वहां पहुंचे। उन्होंने मृतक की पुष्टि कर दी। इस दौरान मृतक के परिजन भी वहां पहुंच गए थे। शव को काछोला लाया गया। यहां उसका पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौप दिया गया।

टूटा धैर्य का बांध, उमड़ पड़ा आंसूओं का सैलाब

चार दिन से पूर्व प्रधान कन्हैयालाल जाट और उनके परिजनों का शव मिलते ही धैर्य जवाब दे गया और घर में कोहराम मच गया। ढांढस बंधाने आने वाले भी आंसूओं को नहीं रोक पाए। धामनिया में शोक की लहर छा गई। दोपहर में गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने भी शोक संतृप्त परिवार को ढांढस बंधाया। गौरतलब है कि बुधवार सुबह पानी के तेज बहाव में कैलाश जाट थलकलां काजवे बनास पुलिया पर मोटरसाइकिल समेत बह गया था। तीन दिन से प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ग्रामीण वहां डेरा डाले हुए थे। स्थानीय गोताखोरों के साथ कोटा से रेस्क्यू टीम को वहां बुलाया गया था।