26 के हुए शमी, वनडे-टेस्ट दोनों में शानदार डेब्यू

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 03 सितम्बर 2016, 3:04 PM (IST)

नई दिल्ली। टीम इंडिया के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी आज शनिवार (3 सितंबर) को 26 साल के हो गए हैं। शमी का जन्म उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में हुआ था। शमी को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखे ज्यादा समय नहीं हुआ है, लेकिन उनकी भारतीय टीम में खास जगह बन गई है। शमी घरेलू क्रिकेट में बंगाल का प्रतिनिधित्व करते हैं।

शमी के पास अच्छी गति है और वे लगातार 140 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदें डालने में सक्षम हैं। शमी को रिवर्स स्विंग में महारथ हासिल है। शमी का लाइन-लेंथ पर नियंत्रण है और वे गेंद को दोनों दिशाओं में स्विंग करा सकते हैं। शमी को 15 प्रथम श्रेणी और 15 लिस्ट ए मुकाबले खेलने के बाद पहली बार टीम इंडिया के लिए अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिला।

शमी ने जनवरी 2013 में दिल्ली में पाकिस्तान के खिलाफ अपने पहले ही वनडे में दिखा दिया कि वे लंबी दूरी के घोड़े साबित हो सकते हैं। शमी ने 9 ओवर में चार मेडन डाल 23 रन देकर एक विकेट झटका और भारत को 10 रन से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। शमी पहले ही वनडे में चार ओवर मेडन डालने वाले दुनिया के आठवें और भारत के पहले गेंदबाज बने।

शमी ने वर्ष 2013 में ही नवंबर में टेस्ट डेब्यू किया। वेस्टइंडीज के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डंस पर हुए इस टेस्ट में शमी ने पांच विकेट झटके। शमी पहले ही टेस्ट में पांच या इससे ज्यादा विकेट लेने वाले 8वें भारतीय गेंदबाज हैं। शमी ने अच्छी रफ्तार के साथ पुरानी गेंद से रिवर्स स्विंग का बेहतरीन नमूना पेश करते हुए दो मैच की सीरीज में 16.54 के औसत से 11 विकेट निकाले।

वर्ष 2014 में इंग्लैंड में हुई सीरीज के दौरान नॉटिंघम में खेले गए टेस्ट में शमी ने भुवनेश्वर कुमार के साथ 10वें विकेट के लिए 111 रन की साझेदारी की। यह अंतिम विकेट के लिए भारत की ओर से दूसरे सबसे बड़ी भागीदारी है।

शमी वर्ष 2015 में ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड की मेजबानी में हुए वनडे विश्व कप में उमेश यादव के बाद भारत के दूसरे सफलतम गेंदबाज रहे थे। बाद में यह खुलासा हुआ था कि शमी विश्व कप व इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए टेस्ट सीरीज में घुटने की चोट के साथ खेले थे। विश्व कप के बाद शमी को अनफिट होने से टीम से स्थान गंवाना पड़ा।

शमी के इस साल की शुरुआत में वापसी की पूरी संभावना बन गई थी,लेकिन हैमस्ट्रिंग की चोट के चलते उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे और फरवरी में आयोजित एशिया कप के लिए नहीं चुना गया। शमी को मार्च में भारत में हुए टी20 विश्व कप में 15 सदस्यीय भारतीय टीम में जगह मिली तो सही, लेकिन उन्हें एक भी मैच नहीं खिलाया गया। वनडे विश्व कप की तरह यहां भी भारत का सफर सेमीफाइनल में थम गया।

शमी को वर्ष 2011 में आईपीएल के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपनी टीम से जोड़ा था। हालांकि उन्हें केकेआर से पहला मैच खेलने का अवसर 2013 के सत्र में मिला। वर्ष 2014 में दिल्ली डेयरडेविल्स ने शमी के साथ करार कर लिया। शमी वर्ष 2015 में चोट के कारण आईपीएल में एक भी मैच नहीं खेल पाए, इसके बावजूद दिल्ली ने उन्हें वर्ष 2016 के लिए भी रिटेन कर लिया।

शमी ने अब तक 16 टेस्ट, 47 वनडे और छह टी20 मैच खेल चुके हैं। शमी के टेस्ट में 58 विकेट हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 47/5 विकेट है। इसके अलावा वनडे में शमी के नाम 87 और टी20 में आठ विकेट हैं। शमी के खाते में टेस्ट में एक अर्धशतक (नाबाद 51) भी है।

शमी ने हाल ही वेस्टइंडीज में आयोजित चार मैच की टेस्ट सीरीज में 11 सफलताएं हासिल कीं। पांच फुट 10 इंच कद के शमी के व्यक्तिगत जीवन की बात करें तो उन्होंने करीब दो साल तक डेट करने के बाद छह जून 2014 को मुरादाबाद में हसीन जहां के साथ निकाह किया था। हसीन जहां एक मॉडल हैं। हसीन ने पिछले साल ईद से ठीक पहले बेटी को जन्म दिया था।