यह है अनोखा कोर्ट, यहां नहीं मिलती तारीख पे तारीख

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 03 सितम्बर 2016, 2:07 PM (IST)

जोधपुर। उत्थान संस्थान एक अभिनव पहल करने जा रही है। यह पहल लोगों का मुकदमेबाजी और कोर्ट की ओर रुख कम कर सकती है। इस पहल में गांव में ही मुकदमों का राजीनामे से निस्तारण का प्रयास किया जाएगा। इसकी शुरुआत जोधपुर के जालेली दईकड़ा औश्र कुंकुडा गांव से होगा। इन गांवों को मुकदमेबाजी से मुक्त करने का प्रयास किया जाएगा। राजस्थान में इस तरह का ये प्रयोग पहली बार किया जा रहा है और इसमे ग्राम पंचायत भी साझीदार है।

इन गांवों के 22 आपराधिक, 6 राजस्व और कई सिविल मुकदमे है जो अदालत में चल रहे है । लेकिन अब उत्थान संस्थान इन गांवों में जाकर मुकदमों को राजीनामे के जरिये निस्तारण करेगा। विशेष बात ये है कि उत्थान को कानून की पढाई करने वाले स्टूडेंट ही चला रहे है। उत्थान के सरंक्षक पूर्व जज मुरलीधर वैष्णव के अनुसार उत्थान की अनूठी पहल से ये गांव मुकदमों से मुक्त होंगे।

संस्थान के अध्यक्ष सरवर खान और हाईकोर्ट के अधिवक्ता रज्जाक हैदर कहते है कि कचहरी में लाखों मुकदमे ऐसे है जिन्हें तारीख पर तारीख मिलती है लेकिन हम चाहते है कि भारत में ऐसे प्रयोगों की जरुरत है जिनसे न्याय में देरी नहीं हों ।