तुर्की:आतंकियों से झडप,11जवानों की मौत

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 03 सितम्बर 2016, 2:06 PM (IST)

अंकारा। प्रतिबंधित कुर्दिश वर्कर्स पार्टी (पीकेके) के आतंकवादियों के साथ पूर्वी वान और दक्षिण पूर्वी मार्डिन प्रांत में शुक्रवार को हुई झड़पों में तुर्की के 11 जवानों की जान चली गई। मिलियेत न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, तीन जवानों की मौत मार्डिन के डार्गेसिट जिले में एक सैन्य चौकी पर शुक्रवार को पीकेके आतंकवादियों द्वारा किए गए हमले में हो गई। तीन विलेज गार्ड तथा एक नागरिक घायल हुए।

इसके अलावा वैन प्रांत के पूर्वी क्षेत्र में पीकेके आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच जारी झड़पों में तुर्की के आठ सैनिकों की मौत हो गई। पिछले साल जुलाई से ही जारी इस संघर्ष में अब तक तुर्की सुरक्षा बल के 600 जवानों और पीकेके के हजारों सदस्यों की मौत हो चुकी है। इससे अलावा 1984 से अब तक इस संघर्ष में 40,000 लोगों का मौत हो चुकी है। आतंकवादी संगठन ने इसी वर्ष से सरकार विरोधी हमले शुरू किए थे।