यहां नौकरी करनी है तो ड्रेस पहनना ही अलाऊ नहीं!

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 03 सितम्बर 2016, 1:53 PM (IST)

नई दिल्ली। आपने अब तक कई कंपनियां ऐसी देखी होगी जहां कई प्रकार के रेगुलेशन होते है। कुछ कंपनियों में ड्रेस कोड होते हैं तो कुछ में ड्रेस को लेकर कोई पाबंदी नहीं होती है। लेकिन इस दुनिया में कुछ कम्पनियां ऐसी भी हैं जहां ड्रेस पहनना ही अलाऊ नहीं है। यहां बिना कपडों ही नौकरी करनी पड़ती है।

अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और यूरोप की कुछ जगहों पर बिना कपड पहने पुरुष गार्डनिंग का काम करते हैं। ये एक अजीब तरह का बिजनेस है। इसे करने के लिए पुरुषों को अपने कपड़े उतारने पड़ते हैं। लंदन के बुनियादी नामक इस रेस्तरां में लोगों को कपड़े उतारकर जाना पड़ता है।

सिर्फ ग्राहक ही नहीं यहां काम करने वाले कर्मचारी भी बिना कपड़ों के ग्राहकों को खाना सर्व करते हैं। बकिंघम शायर में एक कंप्यूटर सॉफ्टवेयर कंपनी में उन महिलाओं को रखा जाता है जो काम के समय बिना कपडे रह सकती हों।

इस कंपनी में काम करने वाली महिला कोडर्स का बिना कपडों में रहना आवश्यक है। लॉस एंजिलिस के कई इलाकों में टॉपलेस हाउसमेड रखने का बिजनेस चलता है। उन इलाकों में ज्यादातर घरों में टॉपलेस हाउसमेड काम करती हैं।

न्यूड बरिस्ता में वेटर बिना कपडों के होकर काम करते है। वॉशिंगटन में बने इस न्यूड बरिस्ता में कॉफी प्रेमियों को बिना कपडो में वेटर सर्व करते हैं। वेटरस भी बिकिनी में कॉफी सर्व करती है।