मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए समीक्षा बैठक

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 03 सितम्बर 2016, 12:38 PM (IST)

कोटा । ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में बुखार, डेंगू सहित मौसमी बीमारियों को लेकर बीजेपी सासंद ओम बिरला ने सर्किट हाउस में चिकित्सा विभाग एवं नगर निगम के अधिकारियों के साथ बैठक कर मौससी बीमारियों को रोकने की तैयारियों की समीक्षा की। समीक्षा बैठक में सासंद ने कहा कि वर्तमान में हालात सामान्य है लेकिन आने वाले दिनों में मौसमी बीमारियों के मरीज अस्पतालों में आएंगे। ऐसे में अस्पतालो में बेड, दवाईयों, व अन्य व्यवस्थां माकूल रहे। जिससे की मरीजों की अधिकता पर व्यवस्थाएं बिगडे नहीं। महाराव भीमसिंह चिकित्सालय के अधीक्षक डा. विजय सरदाना ने बताया कि चिकित्सालय में मौसमी बीमारियों के लिये 30 बेड लगे हुऐ है एवं स्वाइन फ्लू के लिये 9 बेड का अलग से वार्ड तैयार है।