मैनचेस्टर युनाइटेड से जुडा जर्मनी का स्टार फुटबॉलर

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 03 सितम्बर 2016, 11:58 AM (IST)

मैनचेस्टर। जर्मनी के फुटबॉल खिलाड़ी बास्टियन श्वेनस्टीगर को इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) के पहले हाफ में मैनचेस्टर युनाइटेड की टीम में शामिल कर लिया गया है। हालांकि इससे पहले क्लब के कोच जोस मोरिन्हो ने कहा था कि जर्मनी के इस खिलाड़ी का टीम में जगह बना पाना काफी मुश्किल है लेकिन अंतत: उन्हें टीम में जगह दी गई।

श्वेनस्टीगर ने बुधवार को फिनलैंड के खिलाफ अपने देश के लिए 121वां एवं अपना आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मैच खेला है। वेबसाइट ईएसपीएनएफसी के मुताबिक युनाइटेड श्वेनस्टीगर को अभी भी अपनी टीम के अंदर नहीं देखती है। इस खिलाड़ी ने भी कहा था कि वे अमेरिका की मेजर लीग सॉकर (एमएलएस) में जाना चाहते हैं और युनाइटेड उनका आखिरी विकल्प है।

2014 फीफा विश्व कप जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे श्वेनस्टीगर को टीम में मजबूरी में चुना गया है न कि किसी की पसंद से। ईपीएल के हर क्लब को 25 सदस्यीय टीम का ऐलान करन होता है, जिसमें आठ स्थान घरेलू खिलाड़ियों के लिए आरक्षित होते हैं जिनकी उम्र 21 वर्ष से ज्यादा की होती है जबकि 17 खिलाड़ी बाहर के होते हैं। युनाइटेड के पास सिर्फ 15 बाहर के खिलाड़ी थे इसलिए उसे श्वेनस्टीगर को चुनना पड़ा।

विश्व कप क्वालीफायर : दक्षिण कोरिया ने चीन को हराया


सियोल। दक्षिण कोरिया ने एशिया जोन विश्व कप 2018 क्वालीफाईंग टूर्नामेंट के पहले चरण के मुकाबले में चीन को 3-2 से हरा दिया। दक्षिण कोरिया के लिए मैच का पहला गोल 21वें मिनट में हुआ। दरअसल, यह चीन के लिए आत्मघाती गोल था, जिसके माध्यम से दक्षिण कोरिया का खाता खुला। चीन के लिए यह आत्मघाती गोल कप्तान झेंग झी ने किया।

इसके बाद दक्षिण कोरिया ने 64वें मिनट में ली चुंगयोंग के गोल की मदद से स्कोर 2-0 से अपने पक्ष में कर लिया। दो मिनट बाद ही दक्षिण कोरिया ने एक और गोल करते हुए अपना अंतर 3-0 कर लिया। यह गोल कू जैकियोल ने किया। चीन के लिए पहला गोल 74वें मिनट में यू हाई ने किया जबकि दूसरा गोल 76वें मिनट में मिडफील्डर हाओ जुनमिन ने किया।

(IANS)