बीएसएफ का अभियान, जानें सडक़ के नियम

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 03 सितम्बर 2016, 11:50 AM (IST)

बीकानेर। घड़साना में सीमा सुरक्षा बल ने सडक़ सुरक्षा अभियान शुरू किया है। बीएसएफ की सोलहवीं बटालियन द्वारा रोटरी चौक पुलिस थाने के आगे कैंप लगाकर सडक़ सुरक्षा नियमो की जानकारी दी जा रही है। इसका मकसद लोगों को सडक़ सुरक्षा के नियमों से अवगत कराना और दुर्घटनाएं रोकना है। इसके तहत बीएसएफ के जवान सडक़ पर आते जाते लोगों को रोककर उन्हें नियमों की पालन करने और दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने की सलाह दे रहे हैं। लोगों में इसे लेकर काफी उत्साह है और वे भी ध्यानपूर्वक ये तमाम बातें सुनकर उन पर अमल करने का निश्चय कर रहे हैं।