टॉप-10 में आता है बर्थडे बॉय ईशांत का नंबर

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 02 सितम्बर 2016, 3:12 PM (IST)

नई दिल्ली। छह फुट चार इंच कंद के भारतीय तेज गेंदबाज ईशात शर्मा आज शुक्रवार (2 सितंबर) को अपना 28वां जन्म दिन मना रहे हैं। ईशांत घरेलू क्रिकेट में दिल्ली और उत्तर क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं। इसके अलावा ईशांत इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में डेक्कन चार्जर्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स व सनराइजर्स हैदराबाद के लिए भी खेल चुके हैं।

ईशांत ने 72 टेस्ट में 209, 80 वनडे में 115 और 14 टी20 मैच में आठ विकेट चटकाए हैं। वर्ष 2007 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने वाले ईशांत के खाते में कुल 166 मैच में 35.05 के औसत, 3.89 के इकोनोमी रेट व 54.0 के स्ट्राइक रेट से कुल 332 विकेट हो गए हैं।

ईशांत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 74/7 विकेट है और वे सात बार पारी में पांच या इससे ज्यादा विकेट ले चुके हैं। ईशांत अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में 8वें नंबर पर आते हैं।

आईए अब नजर डालें अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में सर्वाधिक विकेट लेने वाले 9 और भारतीय गेंदबाजों के प्रदर्शन पर :-

अनिल कुंबले (दाएं हाथ के लेग स्पिनर)

करिअर : 1990 से 2008
मैच : 401
विकेट : 953
औसत : 30.06
इकोनोमी रेट : 3.11
स्ट्राइक रेट : 57.9
पारी में 5 या इससे ज्यादा विकेट : 37 बार
टॉप गेंदबाजी : 74/10 विकेट

हरभजन सिंह (दाएं हाथ के ऑफ स्पिनर)

करिअर : 1998 से जारी
मैच : 365
विकेट : 707
औसत : 32.59
इकोनोमी रेट : 3.32
स्ट्राइक रेट : 58.7
पारी में 5 या इससे ज्यादा विकेट : 28 बार
टॉप गेंदबाजी : 84/8 विकेट

कपिल देव (दाएं हाथ के तेज गेंदबाज)

करिअर : 1978 से 1994
मैच : 356
विकेट : 687
औसत : 28.83
इकोनोमी रेट : 3.05
स्ट्राइक रेट : 56.6
पारी में 5 या इससे ज्यादा विकेट : 24 बार
टॉप गेंदबाजी : 83/9 विकेट


जहीर खान (बाएं हाथ के तेज गेंदबाज)

करिअर : 2000 से 2014
मैच : 303
विकेट : 597
औसत : 31.48
इकोनोमी रेट : 3.89
स्ट्राइक रेट : 48.4
पारी में 5 या इससे ज्यादा विकेट : 12 बार
टॉप गेंदबाजी : 87/7 विकेट


जवागल श्रीनाथ (दाएं हाथ के तेज गेंदबाज)

करिअर : 1991 से 2003
मैच : 296
विकेट : 551
औसत : 29.11
इकोनोमी रेट : 3.55
स्ट्राइक रेट : 49.0
पारी में 5 या इससे ज्यादा विकेट : 13 बार
टॉप गेंदबाजी : 86/8 विकेट

रविचंद्रन अश्विन (दाएं हाथ के ऑफ स्पिनर)

करिअर : 2010 से जारी
मैच : 183
विकेट : 387
औसत : 27.19
इकोनोमी रेट : 3.80
स्ट्राइक रेट : 42.8
पारी में 5 या इससे ज्यादा विकेट : 18 बार
टॉप गेंदबाजी : 66/7 विकेट


अजीत आगरकर (दाएं हाथ के तेज गेंदबाज)

करिअर : 1998 से 2007
मैच : 221
विकेट : 349
औसत : 31.09
इकोनोमी रेट : 4.51
स्ट्राइक रेट : 41.2
पारी में 5 या इससे ज्यादा विकेट : 3 बार
टॉप गेंदबाजी : 41/6 विकेट

इरफान पठान (बाएं हाथ के तेज गेंदबाज)

करिअर : 2003 से जारी
मैच : 173
विकेट : 301
औसत : 29.85
इकोनोमी रेट : 4.41
स्ट्राइक रेट : 40.5
पारी में 5 या इससे ज्यादा विकेट : 9 बार
टॉप गेंदबाजी : 59/7 विकेट


वेंकटेश प्रसाद (दाएं हाथ के तेज गेंदबाज)

करिअर : 1994 से 2001
मैच : 194
विकेट : 292
औसत : 33.19
इकोनोमी रेट : 3.83
स्ट्राइक रेट : 51.9
पारी में 5 या इससे ज्यादा विकेट : 8 बार
टॉप गेंदबाजी : 33/6 विकेट