छात्र के अपहरण का प्रयास, पीछा करने पर फेंक कर फरार

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 02 सितम्बर 2016, 1:20 PM (IST)

चूरू। जिले के सादुलपुर में एक 14 वर्षीय छात्र का अपहरण कर लिया गया लेकिन, लोगों द्वारा अपहर्ताओं का पीछा किए जाने पर बदमाश उसे सिद्धमुख रोड पर फेंक कर फरार हो गए। घायल अवस्था में छात्र को राजकीय रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस छात्र के पिता फौज में नौकरी करते हैं और पंजाब में तैनात हैं। इधर, सादुलपुर थाने में छात्र के पर्चा बयान पर 10-11 युवकों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है।

बिना नम्बर की कार में आए थे अपहर्ता

सादुलपुर में रेलवे रनिंग रूम के पास एक बिना नंबरी कार में आए युवकों ने 14 साल के छात्र का अपहरण करने का प्रयास किया गया। अस्पताल में भर्ती छात्र के पर्चा बयान के आधार पर थाने में 10-11 युवकों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। जानकारी के अनुसार राजकीय रैफलर अस्पताल में भर्ती संदेश जाट निवासी सवाई छोटी (भादरा) ने पर्चा बयान दिया कि उसके पिता पंजाब में फौज में नौकरी करते हंै और वह कस्बे के एक स्कूल में पढ़ता है। वह दमामियों की ढाणी में साथ पढऩे वाले लडक़े जावेद को बुलाने गया था। जावेद के स्कूल जाने की सूचना मिलने पर वह वापस आ रहा था। वापस आते समय रेलवे रनिंग रूम के पास बिना नंबरों की एक कार आई। जिसमें मुंह पर रूमाल बांधे 10-11 लडक़े सवार थे। कार में से नीचे उतरे चार-पांच लडक़ों ने उसके मुंह पर कपड़ा लगाया और गाड़ी में डाल लिया। वह बेहोश हो गया।