विद्यार्थियों ने जीती ट्रॉफी, किया स्वागत

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 01 सितम्बर 2016, 10:09 PM (IST)

भरतपुर। विवेकानन्द पब्लिक सीनियर सैकण्डरी स्कूल आर्य समाज रोड पर गुरूवार को जयपुर में आयोजित हुई पन्द्रहवीं राष्ट्रीय स्तरीय एवं 11वी राज्य स्तरीय यू.सी. मास प्रतियोगिता में विजयी विद्यार्थियों का विद्यालय प्रांगण में धूम-धाम से स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया।

विद्यालय के प्रशासन सत्यव्रत आर्य ने बताया कि सातवीं कक्षा के छात्र आदित्य सिंह ने राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर पर गु्रप-क में चैम्पियनशिप हासिल की है, जिसमें उसे पुरूस्कार स्वरूप 5100 रू नकद, एक स्पोर्टस साईकिल एवं दो ट्रॉॅफी मिली। इसकेे अतिरिक्त सौम्य खण्डेलवाल कक्षा 8जी के विद्यार्थीे ग्रुप- बी3 में स्टेट चैम्पियनषिप एवं राश्ट्रीय स्तर पर 5जी रनरअप रहेे। जिसमें उसेे दो षील्ड प्राप्त हुई। इसी प्रकार विष्वास खण्डेलवाल कक्षा 9जी के विद्यार्थी अपने ग्रुप में स्टेट में प्रथम एवं राश्ट्रीय स्तर पर मैरिट प्राप्त की। एक अन्य छात्र आयुश खण्डेलवाल कक्षा 4जी के विद्यार्थी ने राश्ट्रीय स्तर पर मैरिट प्राप्त की एवं राज्य स्तर पर 4जी रनरअप रहे। कक्षा तीसरी के नन्ही सी बच्ची फैरी षर्मा ने राश्ट्रीय स्तर पर मैरिट प्राप्त की एवं राज्य स्तर पर 5 जी रनरअप रही। उन्होंने बताया कि विवेकानन्द विद्यालय के पॉच छात्रो ने जिलें में सर्वाधिक पुरस्कार जीतकर विद्यालय एवं भरतपुर का नाम राज्य एवं राष्ट्र स्तर पर रोशन किया।