टीम सेवर गठित , करेगी लोगों को जागरुक

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 01 सितम्बर 2016, 9:53 PM (IST)

भरतपुर। जिले की पंचायत समिति सेवर में एक कदम स्वच्छता की ओर की संकल्पना को साकार करने के लिए सम्पूर्ण पंचायत समिति को 2 अक्टूवर तक खुले में शौच से मुक्त करवाने के लिए सुपर 20 स्वच्छ भारत मिशन टीम सेवर का गठन किया गया है।

विकास अधिकारी डा. गोपाल लाल मीणा ने बताया कि टीम द्वारा प्रतिदिन सुबह 8 से रात्रि 8 बजे तक ग्राम पंचायतों में घर-घर जाकर लाभार्थियों के व्यक्तिगत शोचालयों का भोतिक सत्यापन, अप्रारम्भ, अपूर्ण एवं अनुप्रयुक्त शौचालयों की स्थिति के संबंध में लाभार्थी को समझाना, नोटिस जारी करना साथ ही ग्रामीणों के साथ शौचालयों की उपयोगिता के बारे में चर्चा करना एवं आमजन को शौचालय निर्माण के लिए प्रोत्साहित करेगी।