पी.आर.टी टीम का दौरा 6 से

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 01 सितम्बर 2016, 8:11 PM (IST)

बीकानेर। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् की चार सदस्यीय टीम आगामी 6 से 9 सितम्बर तक वेटरनरी विश्वविद्यालय को अधिस्वीकरण की समकक्ष समीक्षा के लिए बीकानेर पहुचेगी। नई दिल्ली से आने वाली समकक्ष समीक्षा समिति (पीयर रिव्यू कमेटी) में सरदार वल्लभभई पटेल कृषि एवं तकनीकी विश्वविद्यालय, मेरठ के कुलपति प्रो. गयाप्रसाद, भारतीय पशुचिकित्सा अनुसंधान संस्थान, इज्जतनगर के संयुक्त निदेशक डॉ. वी.के. गुप्ता, वेटरनरी कॉलेज, मथुरा के डीन डॉ. एस.के. गर्ग और वेटरनरी कॉलेज, नामाक्कल (तमिलनाडु) के डीन डॉ. एल. गुनाशीलन शामिल हैं।



वेटरनरी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. ए.के. गहलोत ने गुरूवार को डीन-डायरेक्टर, विभागाध्यक्षों और विश्वविद्यालय के अधिकारियों की बैठक में समीक्षा समिति के दौरे के मद्देनजर तैयारी व्यवस्था का जायजा लिया। कुलपति प्रो. गहलोत ने बताया कि भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् से मिलने वाली सभी वित्तीय सहायता और कार्यक्रमों के लिए विश्वविद्यालय के अधिस्वीकरण को अनिवार्य किया गया है। टीम के सदस्य इसके बाद 8 सितम्बर को स्नातकोत्तर शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान, जयपुर तथा 9 सितम्बर को वेटरनरी को वेटरनरी कॉलेज नवानियां (उदयपुर) का भ्रमण कर समीक्षा रिपोर्ट तैयार करेगी। कुलपति प्रो. गहलोत ने सभी विभागाध्यक्षों और अधिकारियों को समीक्षा समिति के दौरे में वांछित सूचनाएं उपलब्ध करवाने के लिए निर्देशित किया। बैठक में वेटरनरी कॉलेज अधिष्ठाता प्रो. जी.एस. मनोहर, कुलसचिव प्रेमसुख बिश्नोई, वित्तनियंत्रक अरविन्द बिश्नोई सहित सभी विभागाध्यक्ष उपस्थित थे।