पानी है फिर भी प्यासे है लोग

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 01 सितम्बर 2016, 6:03 PM (IST)

पाली । जिले की रायपुर तहसील के कोट किराणा गांव से सटा है राज्य का एक प्रमुख बांध भूमादो बाँध जो पाली राजसमन्द व् अजमेर जिलो में फैला हुआ है । साल भर पानी से भरा रहने वाला ये बांध अधिकांशत पाली जिले की भूमि में बना है । किन्तु जिले का दुर्भाग्य देखिये की इस पानी का पूरा उपयोग अजमेर व् राजसमन्द जिले करते है , लेकिन पाली का दामन तो सूखा ही है । पानी का उपयोग टाढग़ढ़ वन्य क्षेत्र व् राजसमन्द में पेयजल के रूप में किया जा रहा है । जब की ग्रीष्म काल में यहां पालतू जानवरो के लिए पानी का संकट गहरा जाता है , पर पानी की सियासत में यहाँ की अवाम की आवाज कही नहीं सुनी जाती । यहां के स्थानीस आमजन को आज भी इंतजार है, एक ऐसे जन प्रतिनिधि की जो इन्हें इनके हक़ का पानी दिला सके ।