105 गांवों में होंगे जल संरक्षण कार्य

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 01 सितम्बर 2016, 5:50 PM (IST)

सीकर। मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के दूसरे चरण में जिले के सभी 9 ब्लॉक की 43 ग्राम पंचायतों के 105 गांवों में जल संरक्षण से जुड़े कार्य होंगे। अभियान से जुड़े विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा जनप्रतिनिधियों से मिलकर इस संबंध में किए जाने वाले कार्यों के प्रस्ताव तैयार किए जा रहे हैं। इन गांवों के जनप्रतिनिधि इस संबंध में अपने सुझाव संबंधित बीडीओ अथवा जिला मुख्यालय पर एमजेएसए प्रभारी राजेंद्र प्रसाद को दे सकते हैं।
प्रभारी राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि अभियान के दूसरे चरण में श्रीमाधोपुर ब्लॉक के अजीतगढ पंचायत मुख्यालय पर हाथोरा पंचायत के मोदयारी, मंडूस्या, सीपूर, पारोड़ा व हाथोरा गांवों में, जुगराजपुरा पंचायत के जुगराजपुरा, मानगढ व गोपालपुरा गांवों में, लिसाडिय़ा पंचायत के लिसाडिय़ा व दिवराला पंचायत के दिवराला गांव में एमजेएसए कार्य होंगे। धोद ब्लॉक की गोठड़ा तगेलान पंचायत के अर्जुनपुरा व गोठड़ा तगेलान गांवों में, मांडोता पंचायत मुख्यालय ग्राम में, बाडलवास के जाचास, बाडलवास, ढाणी सवाईराम की व भीकनवासी गांव में, मंडावरा व नेतड़वास ग्राम पंचायत मुख्यालय ग्रामों में तथा भुंवाला के टाटनवा गांव में एमजेएसए के दूसरे चरण में काम होंगे।