भीलवाड़ा में बरसात से कच्ची बस्ती में मकान ढहे

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 01 सितम्बर 2016, 5:17 PM (IST)

भीलवाड़ा। शहर मे तेज बारिश ने जीजा-साले के आशियाने उजाड़ दिए। दोनों कच्चे मकान पानी भरने के बाद धराशायी हो गये। गनीमत रही कि दोनों के परिजन इस दौरान मकानों से बाहर निकल आए थे। इस कारण बड़ा हादसा टल गया।

कोतवाली पुलिस के अनुसार बुधवार शाम शहर व आसपास के इलाके में तेज बारिश हुई। इस बारिश के चलते दादीधाम मार्ग पर बागरिया बस्ती निवासी सुरेश गुजराती व उसके जीजा साजन गुजराती के मकान में पानी भर गया। कच्चे घर की दीवारें जमीन में धंसने लगीं। हादसे की आशंका को भांपते हुए दोनों अपने परिजनों के साथ घरों से बाहर आ गए और पड़ोसी के यहां शरण ली।

देखते ही देखते सुरेश व साजन के कच्चे घरों की दीवारें धराशायी हो गईं। छत पर लगी लोहे की चद्दरें पिलरों पर टिक गईं। दोनों के घरों में रखे सामान के साथ ही बेचने के लिए लाए बर्तन आदि भी मलबे में दबकर टूटफूट गए। घटना की सूचना गुरुवार को पुलिस को मिली। पुलिस वहां गई और जानकारी ली। पता चला कि इस मकान के धराशायी होने व अंदर रखे सामान के नष्ट होने से करीब सवा लाख रुपए का नुकसान हुआ है।