इन स्कूलों से बच के रहना.....

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 01 सितम्बर 2016, 4:26 PM (IST)

इलाहाबाद। गंगा क्षेत्र में बग़ैर मान्यता के चलने वाले स्कूल अभिभावकों के साथ-साथ प्रशासन के लिए भी समस्या बनते जा रहे हैं। अभी हाल ही में इलाहाबाद के जिलाधिकारी ने बिना मान्यता के चल रहे स्कूलों पर सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए थे।

आलम ये है कि आज भी पूरे क्षेत्र में सैकड़ों की संख्या में इंटर कॉलेज संचालित किए जा रहे हैं। देखा जाए तो अकेले चाका ब्लॉक में लगभग 40 इंटर कॉलेज ऐसे चल रहे हैं जो कि बिना मान्यता के हैं। ये स्कूल पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों से फीस के नाम पर मनमानी रकम वसूल करते हैं जबकि सुविधा के नाम पर कुछ नहीं देते।

इलाहाबाद जिलाधिकारी ने सैकड़ों को संख्या में चल रहे इन नर्सरी और इंटर कॉलेजों के संचालकों के खिलाफ कार्रवाई करने और इन विद्यालयों को बंद करने का आदेश दिया था। आदेश के बावजूद अभी तक इन सभी स्कूलों पर किसी भी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की गई है जो कि प्रशासन की कार्यशैली पर प्रश्न उठाता है। अगर देखा जाए तो बारा, करछना, मेजा के तहसीलों में ऐसे स्कूलों की संख्या सैकड़ों के भी पार है।

इन स्कूलों की गुंडगर्दी तो इस स्तर पर है कि मेजा ब्लॉक में दर्जनों नर्सरी स्कूल वन विभाग की सरकारी जमीन को हड़प कर के उसी में संचालित किए जा रहे हैं । जिनके पास बच्चों को बैठाने तक की जगह नही हैं। अब देखना ये है कि ऐसे विद्यालयों के खिलाफ कार्रवाई होगी या नहीं या फिर हमेशा की तरह खण्ड शिक्षा अधिकारियों का कार्रवाई के बजाय धन उगाही पर ही ध्यान रहेगा।