पिटाई से था डिप्रेशन में, दे दी जान

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 01 सितम्बर 2016, 3:37 PM (IST)

कानपुर। ख़ुदकुशी कर लेना ही हर मसले का हल नहीं होता है। कभी-कभी इंसान इतना परेशान हो जाता है की वह ज़िंदगी से हाथ धो लेने को ही मसले का हल समझ बैठता है। ऐसा ही एक वाक्या सामने आया है। आप भी पढ़ें क्या थी ख़ुदकुशी करने के पीछे की वजह ?

पिटाई से डिप्रेशन में जा चुके 32 वर्षीय युवक ने फाँसी लगाकर अपनी जान दे दी । युवक के पिता ने पड़ोस में रहने वाले एक लड़के पर पिटाई करने का आरोप लगाया है । ग्वालटोली थाना क्षेत्र के खलासी लाइन के रहने वाले विजय दीक्षित एक स्कूल में सिक्योरटी गॉर्ड का काम करते हैं ।

विजय का इकलौता बेटा मनू (32) का पड़ोस में रहने वाले ओम जी से अक्सर झगड़ा हुआ करता था जिससे वह हमेशा डिप्रेशन में रहता था। मनू के पिता विजय के मुताबिक़ जब वह ड्यूटी पर था तब मनू का फ़ोन आया था कि ओम ने उसे पीटा है। विजय अपना काम छोड़कर उसके पास पहुंचे और उसे लेकर घर आ गए। मनू ओम के ख़िलाफ़ पुलिस में रिपोर्ट लिखवाना चाहता था लेकिन उसके पिता विजय ने उससे कहा की सुबह थाने चलेंगे और उसे समझाकर वापस ड्यूटी चले गए।

सुबह जब विजय घर आए तो देखा कि उसका बेटा मनू ने पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस को जब इसकी सूचना मिली तो वह मौक़े पर पहुंची और जांच करने के बाद फोरेंसिक टीम को इसकी जानकारी दी। जांच के बाद फोरेंसिक टीम कुछ सैम्पल अपने साथ ले गई। पुलिस ने शव को उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फ़िल्हाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।