बेली आए पहले नंबर पर, टॉप-10 में हैं दो भारतीय

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 01 सितम्बर 2016, 3:18 PM (IST)

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज जॉर्ज बेली ने बुधवार को श्रीलंका के खिलाफ दांबुला इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए सीरीज के चौथे वनडे में 114 गेंदों पहले छह विकेट की जोरदार जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। बेली ने 85 गेंदों पर 11 चौकों व एक छक्के की मदद से नाबाद 90 रन की मैच विजेता पारी खेली।

इसके साथ ही सात सितंबर को 34 साल के होने जा रहे बेली एक मायने में नंबर वन बल्लेबाज बन गए। दरअसल एशियाई धरती पर 15 या इससे ज्यादा वनडे खेलकर सबसे ज्यादा की औसत से रन जुटाने के मामले में बेली टॉप पोजिशन पर हैं।

बेली के एशिया में 17 वनडे में 62.14 के औसत से 870 रन हो गए हैं। इनमें एक शतक (156) और छह अर्धशतक भी शुमार हैं। यहां उनका स्ट्राइक रेट 91.86 है। बैसे बेली के ओवरऑल 80 वनडे में 42.47 के औसत से 2846 रन हैं। बेली ने पांच टेस्ट और 28 टी20 मैच भी खेले हैं।

आईए अब देखें एशियाई धरती पर 15 से ज्यादा वनडे खेलकर सर्वाधिक औसत से रन बटोरने वाले 9 और बल्लेबाजों का प्रदर्शन, जिनमें 2 भारतीयों का भी है नाम :-

गैरी कर्स्टन (दक्षिण अफ्रीका)

मैच : 45
रन : 2265
औसत : 59.60
स्ट्राइक रेट : 77.75
50/100 : 16/5
टॉप स्कोर : नाबाद 188 रन


गोर्डन ग्रीनिज (वेस्टइंडीज)

मैच : 23
रन : 1057
औसत : 58.72
स्ट्राइक रेट : 67.41
50/100 : 7/2
टॉप स्कोर : 115 रन

एबी डिविलियर्स (दक्षिण अफ्रीका)

मैच : 47
रन : 2193
औसत : 57.71
स्ट्राइक रेट : 99.00
50/100 : 8/10
टॉप स्कोर : 134 रन


एमएस धोनी (भारत)

मैच : 173
रन : 6132
औसत : 57.30
स्ट्राइक रेट : 91.59
50/100 : 39/9
टॉप स्कोर : नाबाद 183 रन


माइकल हसी (ऑस्ट्रेलिया)

मैच : 34
रन : 1129
औसत : 56.45
स्ट्राइक रेट : 88.61
50/100 : 8/2
टॉप स्कोर : नाबाद 109 रन


जो रूट (इंग्लैंड)

मैच : 16
रन : 675
औसत : 56.25
स्ट्राइक रेट : 81.91
50/100 : 5/1
टॉप स्कोर : नाबाद 104 रन


जहीर अब्बास (पाकिस्तान)

मैच : 30
रन : 1378
औसत : 55.12
स्ट्राइक रेट : 100.00
50/100 : 5/5
टॉप स्कोर : 123 रन


विराट कोहली (भारत)

मैच : 97
रन : 4383
औसत : 54.78
स्ट्राइक रेट : 91.80
50/100 : 20/17
टॉप स्कोर : 183 रन


माइकल क्लार्क (ऑस्ट्रेलिया)

मैच : 54
रन : 1904
औसत : 54.40
स्ट्राइक रेट : 76.74
50/100 : 12/4
टॉप स्कोर : 130 रन