‘मेसी का अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से दूर रहना पाप होता’

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 01 सितम्बर 2016, 12:54 PM (IST)

बार्सिलोना। अर्जेंटीना फुटबॉल टीम के मिडफील्डर जेवियर मास्केरानो ने कहा है कि अगर उनकी टीम के स्टार स्ट्राइकर लियोनेल मेसी अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से दूर रहते तो यह पाप होता। कोपा अमेरिका-2016 कप के फाइनल में चिली से मिली हार के बाद मेसी ने अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास की घोषणा कर दी थी।

हालांकि स्पेनिश क्लब बार्सिलोना के लिए खेलने वाले मेसी ने पूरी दुनिया के फुटबॉल दिग्गजों, खेलप्रेमियों और अपने देश के शीर्ष राजनीतिकों के बार-बार आग्रह करने पर अगस्त में संन्यास का अपना फैसला वापस ले लिया। वे गुरुवार को उरुग्वे के खिलाफ होने वाले विश्व कप क्वालीफायर मुकाबले में खेल सकते हैं।

29 वर्षीय मेसी हालांकि इस समय चोटिल हैं। उनकी मांसपेशियों में खिंचाव आ गया है। मैच से पहले मास्केरानो ने कहा कि मेसी ने अच्छा फैसला लिया। उन्हें अर्जेंटीना की जर्सी में न देखना पाप होता, कुछ बहुत ही बुरा। उन्होंने कहा कि अर्जेंटीनी टीम पर इसका बुरा प्रभाव पड़ता और वैश्विक फुटबॉल भी प्रभावित होता।

दिल्ली डायनामोज ने किया रियल के पूर्व मिडफील्डर रामिरो के साथ करार


नई दिल्ली। इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की फ्रेंचाइजी दिल्ली डायनामोज ने स्पेन के अग्रणी फुटबॉल क्लब रियल मेड्रिड के पूर्व मिडफील्डर मार्कस तेबार रामिरो के साथ करार किया। क्लब ने बुधवार को कहा कि रामिरो लीग के आगामी तीसरे संस्करण के लिए फ्रेंचाइजी का हिस्सा बने हैं। 30 वर्षीय मिडफील्डर इससे पहले स्पेन के ही एक अन्य क्लब यू ई लागोस्तेरा से जुड़े थे। रामिरो ने अपने करियर की शुरुआत रियल मेड्रिड के साथ की थी।

डायनामोज से जुड़ने पर रामिरो ने कहा कि मैं अपने करियर की इस नई पारी को लेकर बेहद उत्साहित हूं। मैं दिल्ली डायनामोज एफसी की ओर से मैदान पर उतरने के लिए बेताब हूं। मुझे यकीन है कि आईएसएल मेरे लिए एक शानदार अनुभव साबित होगा और मैं यहां अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करूंगा। अपनी टीम के लिए इस सीजन के खिताब पर कब्जा करना ही मेरा मकसद होगा। मैं कोच गियानलुका से काफी कुछ सीखना चाहूंगा। उनके पास बेशुमार अनुभव है। मैं उनके और पूरी टीम के साथ मिलकर दमदार प्रदर्शन करने को बेकरार हूं।

सेल्टिक से जुड़े कोस्टारिका के डिफेंडर गामबोआ

ग्लासगो। स्कॉटलैंड के फुटबॉल क्लब सेल्टिक ने कोस्टारिका के डिफेंडर क्रिस्टियान गामबोआ के साथ आने वाले तीन सत्रों के लिए करार किया है। गमाबोआ इंग्लिश फुटबॉल क्लब वेस्ट ब्रोमविच अल्बिओन से सेल्टिक में आएंगे। क्लब ने एक बयान में कहा कि सेल्टिक क्रिस्टियान गामबोआ के साथ करार कर काफी खुश है। वे इंग्लिश फुटबॉल क्लब वेस्ट ब्रोमविच अल्बिओन से यहां तीन साल के करार पर आएंगे। गामबोआ ने कोस्टारिका के लिए 47 मैच खेले हैं और दो गोल दागे हैं।

(IANS)