कसम से!आमिर साहब...,दिल जीत लिया आपने!

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 01 सितम्बर 2016, 12:20 PM (IST)

आमिर खान ने अपने हालिया इंटरव्यू में हॉलीवुड में काम करने को लेकर कहा कि हॉलीवुड में काम करना मुझे कभी उत्साहित नहीं कर पाया है। मुझे अच्छी फिल्में करना पसंद है, जो मैं यहां के दर्शकों के लिए बनाना चाहता हूं। पीके, गजनी जैसी एक बाद एक सुपरहिट फिल्में देने वाले आमिर का कहना है कि, मुझे हॉलीवुड से कई फिल्मों के ऑफर मिले हैं, लेकिन मुझे स्क्रिप्ट ही पसंद नहीं आती.. आमिर ने आगे कहा, मैंने यहां के दर्शकों से 27 सालों से एक रिश्ता बनाया है, वह मैं यूं ही नहीं तोड़ सकता। भारत के दर्शकों से मेरा इमोशनल रिश्ता है। आमिर यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि मैं इन 27 सालों के रिश्ते की मैं बहुत कद्र करता हूं मैं अपने दर्शकों को पीछे नहीं छोड़ सकता मुझे उसमें खुशी नहीं मिलेगी। ये मेरे लोग हैं.. हम एक दूसरे से जुड़े हैं.. किसी अंजान लोगों के सामने जाकर मैं क्यों फिल्में करूं.. मुझे अमेरिका, चीन और जापान से फिल्मों के ऑफर आते हैं.. लेकिन मुझे करना ही नहीं है। खैर आमिर तो सिर्फ हिंदी भाषी फिल्मों में ही रहेंगें और कहीं नहीं जायेगें लेकिन आज हम आपको उन सितारों से रूबरू कराते हैं जिन्होंने बॉलीवुड समेत हॉलीवुड में भी अपना खूब नाम कमाया है......

प्रियंका चोपड़ा बिना गॉडफादर के प्रियंका चोपड़ा ने हिंदी सिनेमा में अपनी अलग पहचान बनाई साथ ही आज वह एक इंटरनेशनल स्टार बन चुकी हैं वह भी अपनी मेहनत से। बता दें क्वांटिको के चलते प्रियंका को फेमस हुईं वहीं इन माय सिटी और इक्सॉटिक एलबम से भी प्रियंका ने काफी नाम कमाया। क्वांटिको के लिए प्रियंका को पिप्लस च्वाइस अर्वाड भी मिला है।

दीपिका पादुकोण प्रियंका चोपड़ा की राह पर चलते हुए दीपिका पादुकोण फिल्म xXx से हॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं।

अनिल कपूर
अनिल कपूर ने हॉलीवुड में करियर की शुरूआत स्लमडॉग मिलेनियर से की। इसके बाद अनिल इंटरनेशनल हिट टीवी सीरिज 24, फिल्म मिशन इंपॉसिबल सहित और भी फिल्मों में दिखे।

एश्वर्या राय बच्चन
हॉलीवुड में काम करने वाली एश्वर्या राय शायहद पहली हिरोइन हैं। अपनी सुंदरता के लिए तो ऐश विश्व में अपनी पहचान बना हीं चुकीं हैं और साथ हीं हॉलीवुड में पिंक पैंथर 2, प्राइड एंड प्रिज्यूडिस, प्रोवोक्ड में नजर आई ।

अमिताभ बच्चन सदी के महानायक अमिताभ बच्चन फिल्म हॉलीवुड ग्रेट गेट्सबॉय में काम कर चुकें हैं।

अनुपम खेर बॉलीवुड के सबसे चहते कलाकारों में एक अनुपम खेर बॉलीवुड में तो हर तरह के किरदार निभा चुके हैं साथ हीं अनुपम हॉलीवुड फिल्म द मिस्ट्रेस आफ स्पाइसेस, गुरिंदर चड्ढा की बेंड इट लाइक बेखम में भी नजर आ चुके हैं।

इरफ़ान खान अपनी बेहतरीन एक्टिंग के कारण इरफ़ान खान को एक के बाद एक हॉलीवुड में भी फिल्में मिलती गई। मीरा नायर की द नेमसेक से हॉलीवुड में इंट्री करने के बाद इरफान, स्लमडॉग मिलेनियर,लाइफ ऑफ पाई और जुरासिक पार्क सीरिज की फिल्म जुरासिक वर्ल्ड सहित कई फिल्मों का हिस्सा बने।

नसीरूद्दीन शाह
गंभीर फिल्में करने में विश्वास करने वाले नसीरूद्दीन शाह ने ज्यादा हॉलीवुड फिल्में नहीं की लेकिन जो भी की उनमें उनके रोल को काफी सराहा गया। वो द लीग ऑफ एक्सट्रा ऑर्डनरी जेंटलमेन में दिखाई दिए।

ओम पुरीओम पुरी हॉलीवुड में कई सालों से एक्टिव हैं। कई फिल्मों में नजर आ चुके ओम पुरी की व्हाइट टीथ टेलीविजन ड्रामा सिरीज, द पैरोल ऑफिसर, इस्ट इज इस्ट सहित और भी कई फिल्मों में काम कर चुकें हैं।