ये जॉब्स प्रेग्नेंट महिलायों के लिए हैं एकदम बेस्ट

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 02 सितम्बर 2017, 10:14 AM (IST)

अक्सर प्रेगेनेंसी के दौरान महिलाएं अपनी जॉब से दूरी बना लेती है लेकिन उसके बाद उन्हें घर पर पूरे दिन बोर होना पड़ता हैं। लेकिन जिनकी प्रेग्नेंसी नार्मल होती हैं वह आसानी से कामकाज कर पाती है।बदलते जमाने में ऐसी कई नौकरियां मौजूद है जिन्हें प्रेगेनेंट महिलाये घर बैठे कर हज़ारों की तादाद में पैसा कमा सकती हैं। बस आपके पास समय होना चाहिए।तो आइये स;स्लाइड्स में जानतें है कुछ ऐसी ही जॉब्स के बारे में जो प्रेग्नेंट महिलायों के लिए हैं बेस्ट ऑप्शन


[# अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]

ऑनलाइन टीचिंग
अगर आपकी रुचि बच्चों को पढ़ाने में है तो आप इस बारे में सोच सकती हैं। बस आपको कुछ ऐसे साइट्स के बारे में जानना होगा जो ऑनलाइन बच्चों को पढ़ाते हैं।आप उनसे संपर्क करके इस बारे में बात कर सकते हैं। इस जॉब की खासियत यह है कि आपको कुछ घंटे में ही इस काम को समाप्त कर सकती हैं।

वेबसाइट डेवलपमेंट/वेब डिजाइनिंग
इस तरह के जॉब की खासियत यह है कि इसमें पैसे अच्छे मिलते हैं।बड़ी आसानी से फ्रीलांसिंग करने के मौके मिल जाते हैं।घर पर भी ज्यादा समय खपाना नहीं पड़ता है।

ऑफिस वर्क
आप घर बैठे डेटा एंट्री, टाइपिंग और ट्रांसक्रिप्शन जैसे काम कर सकती हैं।

वर्चुअल असिस्टेंट
इस फील्ड में नौकरी मिलने के ज्यादा चांसेज रहते हैं।अगर आपके पास कंप्यूटर स्किल्स और एडमिनिस्ट्रेटिव स्किल्स हैं तो आप बड़े आराम से इस काम को घर बैठे ही कर सकती हैं।

वेबसाइट कंटेंट एंड राइटिंग जॉब्स
अगर आप लिखने में रुचि रखती हैं तो कंटेंट राइटिंग वाली जॉब आपको आसानी से मिल जाएगी।कई प्राइवेट कंपनियों में हमेशा ही इस तरह की जॉब मौजूद रहती है।