ऑनर किलिंग मामलों में यूपी बना नंबर वन!

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 01 सितम्बर 2016, 10:38 AM (IST)

लखनऊ। ऑनर किलिंग के मामले में उत्तरप्रदेश देश भर में नंबर वन प्रदेश बन गया है। पिछले एक साल में यहां ऑनर किलिंग के मामलों में काफी बढोतरी हुई है। एक अखबार की रिपोर्ट के अनुसार नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो के ताजा आंकडों के अनुसार देशभर में होने वाली ऑनर किलिंग की घटनाओं में से 68 फीसदी सिर्फ यूपी में होती है।


वर्ष 2014 में उत्तर प्रदेश में ऑनर किलिंग का सिर्फ एक केस दर्ज किया गया था। वर्ष 2015 में यह आंकडा बढकर 131 हो गया। नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो क तरफ से मंगलवार को जारी किए आंकडों के अनुसार देश भर में ऑनर किलिंग की घटनाओं में सात गुना वृद्धि दर्ज की गई है। वहीं सबसे ज्यादा मामले यूपी में दर्ज किए गए हैं।


नेशनल क्राइम ब्यूरों की रिपोर्ट के बाद ऑनर किलिंग मामलों में यूपी नंबर एक प्रदेश बनता जा रहा है। झारखंड, केरल और मध्य प्रदेश का नंबर दूसरा, तीसरा और चौथा है। ऑनर किलिंग मामलों में हुई वृद्धि पर पर नेशनल क्राइम ब्यूरो के एक सूत्र का कहना है कि जब भी किसी अपराध में असामान्य तरीके से उछाल आता है तो हम प्रदेश के क्राइम रेकॉर्ड ब्यूरो से इनपुट लेते हैं और तथ्यों को क्रॉस चेक करते हैं।