सेक्स स्कैंडल:BJP काCMआवास पर प्रदर्शन

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 01 सितम्बर 2016, 08:27 AM (IST)

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) के महिला एवं बाल विकास मंत्री सेक्स स्कैंडल में फंसने के बाद सियासी घमासान शुरू हो गया है। सेक्स सीडी सार्वजनिक होने के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल ने मंत्री संदीप कुमार को पद से हटा दिया, लेकिन विपक्ष तीखे तेवर अपनाए हुए है।
बीजेपी आज सुबह 10:15 बजे सीएम आवास के बाहर प्रदर्शन करेगी। पार्टी ने मांग की है कि संदीप कुमार समेत महिलाओं के खिलाफ अपराध में आरोपी सभी विधायकों का विधानसभा से निष्कासन किया जाए।

दिल्ली में विपक्ष के नेता विजेंदर गुप्ता ने सीएम केजरीवाल से मांग की है कि वह अपने मंत्रियों के बड़े नैतिक पतन की जिम्मेदारी स्वीकार करते हुए त्यागपत्र दे। गुप्ता ने कहा कि महिला एवं बाल विकास मंत्री ने खुद ही महिलायों को सेक्स स्कैंडल मे फंसाकर अनैतिकता की सभी हदें पार कर दीं, जबकि केजरीवाल अपने मंत्रियों को हीरो बताते थकते नहीं थे।
विपक्ष नेता ने कहा कि दिल्ली को शर्मसार करने वाले सेक्स सकैंडेल के लिए मंत्री को मंत्रिमंडल से निकलना ही काफी नहीं है। उन्हें पार्टी से भी निकालना चाहिए। सभी भ्रष्ट मंत्री अभी भी पार्टी की शोभा बने हुए हैं। केजरीवाल और सिसोदिया जल्दी कार्रवाई करने पर बिना शर्म अपनी पीठ थपथपा रहे हैं, लेकिन आज तक दागी निकले किसी भी मंत्री को पार्टी से नहीं निकाला गया।

दूसरी ओर, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष अजय माकन ने केजरीवाल पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि अब जब ऐसे लोग पकड़े जा रहे हैं तो केजरीवाल उन्हें हटाने का क्रेडिट ले रहे हैं। माकन ने ट्वीट कर कहा कि आप के 6 में से 3 मंत्री दागी साबित हुए हैं। फर्जी डिग्री, करप्शन और अनैतिक काम में संलिप्त रहने वालों को मंत्री किसने बनाया। माकन ने केजरीवाल से यह भी पूछा कि आखिर क्या मजबूरी है जिसकी वजह से केजरीवाल ने फर्जी डिग्री वाले और करप्शन वाले लोगों को पार्टी से नहीं निकाला है। अब क्या केजरीवाल संदीप कुमार को पार्टी से निकालेंगे।