तीनों में से कौन है दमदार, जानिए

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 30 अगस्त 2016, 6:49 PM (IST)

रेनो ने अपनी एंट्री लेवल हैचबैक क्विड का पावरफुल माॅडल क्विड 1.0 लाॅन्च कर दिया है। अब 1.0 लीटर इंजन में इस कार का मुकाबला मारूति Alto K10 और हुंडई इयाॅन के कापा माॅडल से है। इस कम्पेरिजन में हमने उक्त तीनों कारों को शामिल किया है ताकि आप समझ सकें कि आपके लिए कौनसी कार ज्यादा बेहतर है। तो देर किस बात की, आइए जानते हैं ....

स्पेसिफिकेशन

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो लम्बाई में रेनो क्विड अपने सभी प्रतियोगियों पर भारी पड़ी है। रेनो क्विड 1.0 की लम्बाई 3679mm है जो अपनी प्रतियोगी से क्रमशः 134mm और 164mm ज्यादा है। चौड़ाई में भी क्विड ने बाजी मारी है। ऊंचाई में हुंडई ईयाॅन रेस में 32mm आगे निकल गई है। ग्राउण्ड क्लेरेंस और बूट स्पेस दोनों में क्विड काफी आगे है।

टेकनिकल स्पेक्स

टेकनिकल स्पेक्स की अगर बात करें तो इंजन करीब-करीब एक जैसा ही है लेकिन इयाॅन कापा माॅडल 1.0 का पावर 1PS ज्यादा है, वहीं टाॅर्क में भी 3Nm आगे है। क्विड और इयाॅन में 5 स्पीड मैनुअल जबकि Alto k10 में इतने स्पीड मैनुअल के साथ AGS (आॅटोमैटिक) गियरबाॅक्स दिया गया है। Alto k10 इस मामले में अपने प्रतियोगियों से आगे निकल गई है। इसका फायदा माइलेज में भी दिखाई दिया है। Alto k10 का माइलेज 24.07 किमी प्रति लीटर है, जबकि अन्य का 20 किमी प्रति लीटर के आसपास है।

फीचर्स

फीचर्स लिस्ट में देखें तो रेनो क्विड आगे ही नज़र आती है। ड्राइवर साइड एयरबैग सभी कारों में है लेकिन क्विड में 7 इंच टचस्क्रीन इंफोटेन्मेंट सिस्टम और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है जो किसी भी कार में नहीं है। यह फीचर्स सेगमेंट में पहली बार है जो बेसिकली काॅम्पैक्ट सेडान सेगमेंट में भी कम ही देखने को मिलते हैं। Alto K10 में फ्रंट पावर विंडो व कीलैस एंट्री दी गई है, जबकि इयाॅन में इंटरनली एडजेस्ट होने वाले ORVMs और गियरशिफ्ट इंडीकेटर्स देखने को मिलेंगे।

अब आते हैं अंतिम पड़ाव पर जो है दाम। रेनो क्विड 1.0 को केवल 2 वेरिएंट में उतारा गया है। शुरूआती कीमत 3.82 लाख रूपए है, वहीं टाॅप वेरिएंट की कीमत 3.95 लाख रूपए है। Alto K10 की शुरूआत 3.25 लाख रूपए से होती है, जबकि टाॅप वेरिएंट 4.15 लाख रूपए तक जाता है। इसके दूसरी ओर, हुंडई इयाॅन की कीमत दोनों प्रतियोगियों से कहीं ज्यादा है। इयाॅन की शुरूआती कीमत 4.43 लाख रूपए है जो 4.53 लाख रूपए तक जाती है। सभी कीमतें एक्स-शोरूम, दिल्ली हैं। इस तरह देखा जाए तो बेस वेरिएंट Alto K10 का सबसे अफाॅर्डेबल है जबकि ओवरआॅल रेनो क्विड अपनी कम प्राइस रैंज से आगे निकल सकती है।